अलीगढ़: मौलवी ने इलाज के नाम पर महिला को गर्म छड़ी से जलाया? छेड़छाड़-मारपीट का भी है आरोप

शिवम सारस्वत

• 10:27 AM • 16 Apr 2022

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से झाड़फूंक के नाम पर मारपीट का मामला सामने आया हैै. मामला अलीगढ़ के इगलास कोतवाली का है, जहां बीमार…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से झाड़फूंक के नाम पर मारपीट का मामला सामने आया हैै. मामला अलीगढ़ के इगलास कोतवाली का है, जहां बीमार होने पर महिला के परिजन उसे मौलवी के पास ले गए थे. आरोप है कि मौलवी ने इलाज के नाम पर महिला से छेड़छाड़ और मारपीट की.

यह भी पढ़ें...

क्या है मामला?

आज के आधुनिक युग में अंधविश्वास पर विश्वास करने वालों की कमी नहीं है. ये अंधविश्वास जान पर भी भारी पड़ सकता है. ऐसा ही एक मामला इगलास कोतवाली क्षेत्र के एक गांव से सामने आया है. आरोप है कि महिला का झाड़फूंक से इलाज करने के नाम पर सतलोनी गांव के एक मौलवी ने उसके साथ बर्बरता की. मौलवी ने भूत उतारने के नाम पर महिला के साथ कथित तौर पर मारपीट की, गर्म छड़ी से जलाया और छेड़छाड़ करते हुए उसे जान से मारने की कोशिश की. घटना के संबंध में कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है.

मिली जानकारी के अनुसार, लुखटिया गांव निवासी एक महिला की तबियत खराब हो गई थी. महिला के परिजन गांव के कुछ लोगों के साथ उसके इलाज के लिए मौलाना आस मुहम्मद के पास ले गए. खबर है कि मौलाना ने झाड़फूंक के जरिए इलाज का भरोसा दिया, जिसके चलते परिजन उसकी बातों में आ गए.

महिला के परिजनों के अनुसार, मौलाना ने इलाज के नाम पर कमरे में बंद कर लिया और कपड़े उतरवाकर महिला के साथ हंटर से जमकर मारपीट की. पीड़ित की हालत नहीं सुधरी तो आरोपी ने भूत उतारने के नाम पर झाड़फूंक करते हुए गर्म छड़ी दाग दी. महिला दर्द से करहाती रही, लेकिन मौलाना को उसपर दया नहीं आई. छेड़छाड़ का विरोध करने पर लोहे की रोड से पीटा और गला दबाकर जान से मारने का प्रयास किया. मौलवी की बर्बरता से महिला की हालत और खराब हो गई.

इसके बाद महिला की स्थिति गंभीर होने पर उसके परिजन उसे पुलिस के पास ले गए और घटना की शिकायत की.

अलीगढ़ का अजब वाकया, शख्स ने कहा- पत्नी नहाती नहीं है, बदबू आती है, मुझे चाहिए तलाक

    follow whatsapp