अलीगढ़: AMU में गणतंत्र दिवस के मौके पर लगे थे धार्मिक नारे, आरोपी छात्र के खिलाफ केस दर्ज

भाषा

• 09:13 AM • 28 Jan 2023

Aligarh News: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (Aligarh Muslim University) परिसर में गणतंत्र दिवस के जश्न के मौके पर मजहबी नारा लगे थे. अब इस मामले में…

UPTAK
follow google news

Aligarh News: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (Aligarh Muslim University) परिसर में गणतंत्र दिवस के जश्न के मौके पर मजहबी नारा लगे थे. अब इस मामले में स्नातक के एक छात्र के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

यह भी पढ़ें...

अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) कुलदीप सिंह गुणावत ने बताया कि सोशल मीडिया पर दो वीडियो वायरल हुए थे, जिनमें दो अलग-अलग समूहों में शामिल युवा ‘भारत माता की जय’ और ‘अल्लाह हू अकबर’ के नारे लगाते दिख रहे हैं. यह घटना एएमयू में गणतंत्र दिवस समारोह के फौरन बाद की बताई जाती है.

पुलिस अधिकारी के मुताबिक, इस मामले में बन्ना देवी क्षेत्र के रहने वाले योगेश वार्ष्णेय नामक व्यक्ति ने एएमयू में बीए प्रथम वर्ष के छात्र वहीदउज्जमां के खिलाफ केस दर्ज करवाया है. इस मामले में राष्ट्र विरोधी नारेबाजी करने के आरोप में आईपीसी की धारा 153-ख, आईपीसी धारा 505 के तहत केस दर्ज किया गया है. पुलिस के मुताबिक, वीडियो की प्रामाणिकता जांचने के लिए वीडियो की फॉरेंसिक जांच भी कराई जा रही है.

इस बीच, एएमयू के प्रॉक्टर मोहम्मद वसीम ने बताया कि वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी छात्र को निलंबित कर दिया गया है और मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन किया गया है.

विश्वविद्यालय के एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस बात की भी जांच की जा रही है कि आखिर यह नारेबाजी क्यों हुई? इससे पहले, अलीगढ़ से भाजपा सांसद सतीश गौतम ने पुलिस से इस मामले में कड़ी कार्रवाई करने की मांग की थी.

अलीगढ़: AMU में गणतंत्र दिवस के मौके पर अल्लाह हू अकबर के नारे? दिए गए जांच के आदेश

    follow whatsapp