अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के एक हॉस्टल में खाने में कीड़े निकलने के बाद हड़कंप मच गया है. छात्रों ने जमकर प्रदर्शन किया है और मामले की शिकायत दर्ज कराई है. हंगामे की सूचना मिलने के बाद प्रॉक्टर मौके पर पहुंचे और छात्रों को शांत कराया.
ADVERTISEMENT
उन्होंने छात्रों को आश्वासन दिया कि ऐसा करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी. छात्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि से एसएस नॉर्थ हॉल की डाइनिंग में खाना खाते समय गुलाब जामुन और मटर-पुलाव में कीड़े व ना खाने वाले पदार्थ आदि मिले.
हॉस्टल के वार्डन मोहम्मद इमरान से इस्तीफा ले लिया गया है. इसके साथ ही हॉस्टल में एक फूड कमेटी भी बना दी गई है जिसमें छात्रों को भी शामिल किया गया है.
एएमयू छात्र जैद शेरवानी शोधकर्ता छात्र ने बताया कि मामला बहुत ज्यादा सीरियस है. हमारे एएमयू सर सैयद हॉल नॉर्थ की डाइनिंग खाने में कीड़े निकले और बहुत सारी ऐसी चीजे निकली जिसकी वजह से किसी भी छात्र ने खाना नहीं खाया. किसी प्रकार की कार्रवाई न होने पर वीसी लॉज का घेराव करके इसका विरोध किया. वहीं छात्र ने मांग की है कि भविष्य में इस प्रकार की कोई भी घटना एएमयू केंपस में नहीं होनी चाहिए जिससे छात्रों की पढ़ाई पर कोई बुरा असर पड़े.
प्रॉक्टर ने क्या बताया?
वहीं धरना स्थल पर पहुंचे प्रोफेसर वसीम अली प्रॉक्टर एएमयू ने जानकारी देते हुए बताया कि छात्रों द्वारा खाने में कीड़े की शिकायत की गई है, जिसके लिए एएमयू प्रशासन से बात की है. गुलाब जामुन और मटर पुलाव आदि खाने में कमी बताते हुए छात्रों ने शिकायत की है. प्रॉक्टर ने कहा कि वह डाइनिंग हॉल जाएंगे इसकी पूरी जांच कराएंगे और जिसकी ओर से लापरवाही हुई है उसपर प्रॉक्टर प्रशासन उचित कार्रवाई करेगा.
ADVERTISEMENT