Aligarh News: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां कॉफी मशीन के अचानक फट जाने से बड़ा हादसा हो गया. इस धमाके में 5 लोग बुरी तरह से झुलस गए. घायलों को फौरन इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. कॉफी मशीन में हुए इस धमाके से क्षेत्र में हड़कंप मच गया.
ADVERTISEMENT
ये है मामला
मिली जानकारी के मुताबिक, यह घटना कोतवाली थाना इलाके के रंगरेजान मोहल्ले से सामने आई है. यहां कॉफी बेचने वाली एक दुकान पर यह हादसा हुआ है. बताया जा रहा है कि कॉफी मशीन ज्यादा प्रेशर की वजह से तेज धमाके के साथ फट गई. इसकी चपेट में आने से आस-पास खड़े लोग घायल हो गए.
घटना की सूचना पर मेयर मोहम्मद फुरकान घायलों का हालचाल जानने के लिए JNMC अस्पताल पहुंचे और उपचार को डॉक्टरों से वार्ता की. वहीं डॉक्टरों के अनुसार तीन लोगों को प्राथमिक उपचार देकर डिस्चार्ज कर दिया है तो वहीं दो लोगों का उपचार जारी है.
इस पूरे मामले पर सीएमओ डॉ. मेराज ने बताया, “कॉफी मशीन फटने से हादसा हुआ है. घायलों का इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. घायलों में एक बच्चे की हालत ज़्यादा गंभीर है. डॉक्टर लगातार अपनी निगरानी में उसका इलाज कर रहे हैं.”
अलीगढ़: मेकअप के लिए नहीं दिए रुपये, पति बोला- तू सुंदर नहीं है! पत्नी ने मांग लिया तलाक
ADVERTISEMENT