उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां दो लोगों की आपसी विवाद के बीच मकान की पुताई करने वाले हैदर नामक शख्स को दोनों पक्षों ने मिलकर बुरी तरह से पीट दिया. घायल मजदूर को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. वहीं इस मामले में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि पीड़ित से शिकायती पत्र लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.
ADVERTISEMENT
क्या है पूरा मामला?
बता दें कि ये पूरा मामला अलीगढ़ के निषाद बाग मोहल्ले का है. यहां एक घर में हैदर रंगाई पुताई का काम कर रहा था. इस बीच मोहल्ले के लोग एक महिला को तोतली बोलने को लेकर आपस में भिड़ गए. इस बीच दोनों पक्षों ने मिलकर बिना वजह पुताई का काम कर रहे मजदूर को पीट दिया, जिसमें वह बुरी तरह से घायल हो गया है.
हैदर के पिता ने कही ये बात
हैदर के पिता जुम्मन ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि, 'उनका बेटा निषाद बाग के इलाके में पुताई का काम करने गया था. इस दौरान पड़ोस के लोग आपस में ही भिड़ गए. इस दौरान वहां मारपीट व हंगामे की नौबत आ पहुंचीं. इस दौरान दोनों पक्षों ने मिलकर उनके बेटे को बुरी तरीके से पीट दिया. इस दौरान उनके बेटे को सिर में काफी चोट आई है.'
पुलिस कर रही कार्रवाई
इस मामले पर जानकारी देते हुए एसएचओ विजयकांत शर्मा ने बताया कि, 'एक मारपीट से संबंधित मामला संज्ञान में आया है, जिसमें घायल को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भेजा गया. मामले में पीड़ित से शिकायती पत्र लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.'
(इस खबर को यूपी Tak के साथ इंटर्नशिप कर रहे श्रद्धा तुलस्यान ने एडिट किया है.)
ADVERTISEMENT