ADVERTISEMENT
2 दिसंबर को सहारनपुर में मां शाकंभरी देवी यूनिवर्सिटी के शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान तब हंगामा देखने को मिला जब एक महिला ने मंच की तरफ जाने की कोशिश की.
जैसे ही महिला सीएम योगी आदित्यनाथ की मंच की ओर बढ़ी, वैसे ही पुलिसकर्मियों ने उसे घेर लिया.
शुरुआत में पुलिसकर्मियों ने महिला को बहुत समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं मानी और मंच पर जाने की जिद करती रही.
इस दौरान धक्का मुक्की के बाद कुछ महिला पुलिसकर्मी इस महिला को मंच के किनारे ले गईं.
महिला की का कहना है कि उसे पुलिस ने एक कमरे में बंद कर दिया और सीएम योगी से मिलने नहीं दिया.
महिला का आरोप है कि महिला थाने में दर्ज उसके केस पर पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है, इसलिए वह सीएम योगी से मिलना चाहती थी.
ADVERTISEMENT