आगरा: ‘घटिया आजम खां’ रोड का नाम अब हुआ अशोक सिंघल मार्ग, मेयर ने कही ये बात

अरविंद शर्मा

• 08:38 AM • 20 Dec 2021

आगरा के ‘घटिया आजम खां’ रोड का नाम बदल दिया गया है. बता दें कि ‘घटिया आजम खां’ रोड अब अशोक सिंघल मार्ग नाम से…

UPTAK
follow google news

यह भी पढ़ें...

आगरा के ‘घटिया आजम खां’ रोड का नाम बदल दिया गया है. बता दें कि ‘घटिया आजम खां’ रोड अब अशोक सिंघल मार्ग नाम से जाना जाएगा.

नगर निगम में प्रस्ताव पास होने के बाद आगरा के मेयर नवीन जैन ने अशोक सिंघल मार्ग का विधिवत अनावरण कर दिया है.

गौरतलब है, 27 सितंबर को हुए नगर निगम के 16वें अधिवेशन में ‘घटिया आजम खां’ समेत कई मार्गों के नाम बदलने का प्रस्ताव पास किया गया था.

इसी के तहत ‘घटिया आजम खां’ से सिटी स्टेशन जाने वाले मार्ग को अब अशोक सिंघल मार्ग के नाम से जाना जाएगा.

    follow whatsapp