ADVERTISEMENT
यूपी चुनाव 2022 जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, नेताओं के तीखे आरोप-प्रत्यारोप सामने आ रहे हैं.
एक टीवी चैनल के इंटरव्यू में सीएम योगी ने अखिलेश पर देर से जागने का तंज कसा, तो अब बारी थी पलटवार की.
योगी सरकार लगातार दावा कर रही है कि वो एक्सप्रेसवे पिछली सरकार से कम लागत में बना रही है. इस पर अखिलेश ने तंज से जवाब दिया है.
अखिलेश ने कहा, ‘CM तो एक्सप्रेसवे को चौड़ा कहते हैं, कोई इन्हें बताए कि उस पर लेन होती हैं. इन्हें पता ही नहीं एक्सप्रेसवे क्या होता है.’
अखिलेश ने कहा, ”ऊंचाई घटाकर सस्ते एक्सप्रेसवे बना रहे हैं. न तो एक्सप्रेसवे पर किसानों के लिए मंडियां बनवाईं और न ही शौचालय.’
ADVERTISEMENT