ADVERTISEMENT
बीसएपी सुप्रीमो मायावती ने लखनऊ में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन को संबोधित करते हुए 2022 की चुनावी गतिविधियों का एक तरह से आगाज किया.
ब्राह्मण समाज का दिल जीतने की इस कवायद में बीएसपी सुप्रीमो का एक अलग ही रूप देखने को मिला. हाथों में त्रिशूल के साथ मायावती की तस्वीर सामने आई.
इसी तरह मायावती गणेश की मूर्ति हाथ में लिए दिखीं, तो 2007 का वह चुनावी नारा याद आया कि हाथी नहीं गणेश है, ब्रह्मा विष्णु महेश है.
मायावती की लखनऊ की इस सभा का अलग ही नजारा था. जय श्रीराम के नारे लग रहे थे. ब्राह्मण शंख बजा रहे थे. फिर पुराना नारा याद आया कि ब्राह्मण शंख बजाएगा, हाथी बढ़ता जाएगा.
ADVERTISEMENT