बांदा जिला अस्पताल में मरीजों को नहीं मिल रहे बेड, स्ट्रेचर पर इलाज कराने को मजबूर

यूपी के बांदा में मौसम का बदलता मिजाज लोगों को मुश्किल में डाल रहा है. दिन में सूरज की तपिश और रात में ठंडक के…

UPTAK
follow google news

यह भी पढ़ें...

यूपी के बांदा में मौसम का बदलता मिजाज लोगों को मुश्किल में डाल रहा है.

दिन में सूरज की तपिश और रात में ठंडक के चलते बदलते मौसम के कारण अस्पताल में डायरिया के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं.

इन दिनों जिला अस्पताल की ओपीडी में दिखाने वाले मरीजों की संख्या भी करीब दोगुनी बढ़ गई है.

डायरिया मरीज लगातार बढ़ने से अस्पताल के बेड्स फूल हो गए हैं और मरीज स्ट्रेचर पर इलाज कराने को मजबूर हैं.

सीएमएस डॉ. एसएन मिश्र ने बताया, “गर्मी के दिन है, इसलिए मौसम भी बदल रहा है. जिससे वायरल के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं.”

उन्होंने बताया, “अस्पताल में एक साथ कई मरीज आ गए, जिससे असुविधा हुई. कई मरीजों का बेंच पर इलाज हुआ.”

डॉ. एसएन मिश्र ने आगे बताया कि हमारे यहां बेड्स फूल हो गए थे, तुरंत खाली कराकर मरीजों को भर्ती कराया गया.

    follow whatsapp