बरेली: रात के अंधेरे में आए बंदर, छत पर टहल रहे पिता के हाथ से मासूम को छीनकर नीचे फेंका

यूपी तक

• 01:27 PM • 18 Jul 2022

लखनऊ में पिटबुल डॉग के हमले में महिला बुजुर्ग की मौत के बाद बरेली में बंदरों का जानलेवा हमला सामने आया है. यहां गर्मी के…

UPTAK
follow google news

यह भी पढ़ें...

लखनऊ में पिटबुल डॉग के हमले में महिला बुजुर्ग की मौत के बाद बरेली में बंदरों का जानलेवा हमला सामने आया है.

यहां गर्मी के कारण छत पर अपने 4 माह के मासूम को लेकर टहल रहे पिता पर बंदरों के झुंड ने हमला कर दिया.

बंदर युवक के शरीर से लिपट गए और बच्चे को छीनकर छत से नीचे फेंक दिया.

तीन मंजिला मकान से नीचे गिरते ही मासूम की दर्दनाक मौत हो गई.

चीख-पुकार सुनकर परिजन आए तो बंदरों ने उनपर भी अटैक कर दिया.

जिस मासूम की मौत हुई उसके नामकरण संस्कार की तैयारियां चल रही थीं.

घर में खुशियों का माहौल था जो पल भर में मातम में बदल गया.

हादसे के बाद प्रशासन ने बंदरों के पकड़ने का अभियान शुरू करने का दावा किया है.

    follow whatsapp