ADVERTISEMENT
PM नरेंद्र मोदी के हाथों 20 अक्टूबर को लोकार्पण के बाद कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से पहली यात्री उड़ान सेवा शुक्रवार, 26 नवंबर से शुरू हो जाएगी.
शुक्रवार को स्पाइस जेट का विमान दोपहर 12 बजे दिल्ली से उड़ान भरकर 1:35 बजे कुशीनगर पहुंचेगा. फिर यही विमान कुशीनगर से दोपहर 1:55 बजे उड़ान भरकर दिल्ली रवाना होगा.
कुशीनगर-दिल्ली के बीच लगभग 876 किमी की दूरी को सड़क मार्ग से तय करने में पहले 14 घंटे लगते थे. अब ये दूरी महज दो घंटे से भी कम समय में तय की जाएगी.
अधिकारियों के अनुसार, कुशीनगर एयरपोर्ट से दिल्ली तक उड़ान का किराया 3500 से 4000 रुपये के बीच होगा.
दिल्ली-कुशीनगर और कुशीनगर-दिल्ली के बीच यह सेवा सप्ताह में चार दिन (सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार) उपलब्ध रहेगी.
वहीं दिसंबर, 2021 से कुशीनगर से कोलकाता और मुंबई के लिए भी यात्री उड़ान सेवाएं शुरू हो जाएंगी
ADVERTISEMENT