ADVERTISEMENT
आजादी के 75वीं वर्षगांठ के मौके पर अमृत महोत्सव के तहत गोरखपुर से चलने वाली दो ट्रेनों को रेलवे ने आजादी के रंग में रंग दिया है.
गोरखपुर से चलने वाली चौरी चौरा और गोरखनाथ एक्सप्रेस के AC कोच पर स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों और महापुरुषों की तस्वीरें लगाई गई हैं.
NE रेलवे CPRO पंकज सिंह ने बताया कि AC कोच पर शहीदों और महापुरुषों के चित्र लगाए गए हैं, ताकि युवा पीढ़ी इन लोगों के बारे में जान सके.
बता दें कि गोरखनाथ एक्सप्रेस के कुछ AC बोगियों पर फोटो लगाई गई है, जबकि कुछ में अभी लगाना बाकी है.
ADVERTISEMENT