गोरखपुर: बच्ची के शरीर पर हैवानियत देख कांप जाएगी रूह, आरोप- मां ने गर्म चाकू से दिया दंड

गोरखपुर जिले में गीडा थानाक्षेत्र के कालेसर पुलिस के सामने 5 साल की एक ऐसी बच्ची पहुंची जिसके शरीर पर जख्मों को देख रूह कांप…

UPTAK
follow google news

यह भी पढ़ें...

गोरखपुर जिले में गीडा थानाक्षेत्र के कालेसर पुलिस के सामने 5 साल की एक ऐसी बच्ची पहुंची जिसके शरीर पर जख्मों को देख रूह कांप गई.

बताया जा रहा है कि मासूम की मां ने चाकू गर्म कर उसके शरीर पर दागा है.

आरोपी मां ने शरीर पर एक-दो जगह नहीं बल्कि पूरे 17 जगह दागा है जिससे जगह-जगह फफोले बन गए हैं.

मासूम का पिता अपनी पत्नी के करतूत के खिलाफ खुद थाने पहुंचा और मामला दर्ज कराया है.

बताया जा रहा है कि बच्ची स्कूल नहीं गई तो नाराज मां ने सबक सिखाने के लिए दंड दिया.

आरोपी थाने में अपना मुंह छुपाते और रोते ही नजर आई.

घटना के बाद पुलिस ने आरोपी मां को हिरासत में ले लिया है और विधिक कार्रवाई कर रही है.

    follow whatsapp