ADVERTISEMENT
आगरा का एक मुस्लिम परिवार पिछले 5 सालों से बकरे की कुर्बानी से परहेज कर रहा है.
पिछले पांच सालों से ये परिवार बकरे की बनी तस्वीर वाला केक काटकर बकरीद सेलिब्रेट कर रहा है.
ये परिवार न सिर्फ खुद कुर्बानी नहीं दे रहा बल्कि दूसरों को भी ये करने से मना कर रहा है.
शाहगंज के रहने वाले गुल चमन शेरवानी बताते हैं कि उन्होंने पांच साल पहले एक बकरा पाला हुआ था.
बकरीद पर जब कुर्बानी का वक्त आया तो बकरे को देख कर गुल चमन का दिल पसीज गया.
गुल चमन शेरवानी का कहना है कि पशु भी किसी की संतान हैं. इसलिए वे बकरों की कुर्बानी नहीं देना चाहते.
ADVERTISEMENT