‘आसमान से बरसती आग’ के बीच जानिए UP के प्रमुख जिलों में कैसा रहेगा मौसम का हाल

यूपी तक

• 07:27 AM • 01 May 2022

बिजली कटौती के बीच उत्तर प्रदेश में इन दिनों रिकॉर्ड तोड़ गर्मी पड़ रही है, जिससे लोगों काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.…

UPTAK
follow google news

यह भी पढ़ें...

बिजली कटौती के बीच उत्तर प्रदेश में इन दिनों रिकॉर्ड तोड़ गर्मी पड़ रही है, जिससे लोगों काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

आगे की स्लाइड्स में जानिए ‘आसमान से बरसती आग’ के बीच रविवार को यूपी के प्रमुख जिलों में क्या तामपान रहने का अनुमान है.

आपको बता दें कि मौसम विभाग की ओर से राजधानी लखनऊ में अधिकतम तामपान 40oC जबकि न्यूनतम 25oC रहने का अनुमान लगाया गया है.

कानपुर में अधिकतम 43oC और न्यूनतम 24oC, प्रयागराज में अधिकतम 46oC और न्यूनतम 26oC, वाराणसी में अधिकतम 43oC और न्यूनतम 25oC रहने का अनुमान जताया गया है.

वहीं, बरेली में अधिकतम 42oC और न्यूनतम 24oC, मुरादाबाद में अधिकतम 42oC और न्यूनतम 25oC जबकि सहारनपुर में अधिकतम 41oC और न्यूनतम 28oC रहने का अनुमान है.

    follow whatsapp