लखनऊ: डिलिवरी बॉय के दलित होने की वजह से पीटने के आरोप में नया खुलासा, वीडियो आया सामने

आशीष श्रीवास्तव

• 03:28 PM • 20 Jun 2022

लखनऊ में दलित होने की वजह से डिलिवरी बॉय की कथित पिटाई और जातिसूचक गाली देने के मामले में एक वीडियो सामने आया है. वीडियो…

UPTAK
follow google news

यह भी पढ़ें...

लखनऊ में दलित होने की वजह से डिलिवरी बॉय की कथित पिटाई और जातिसूचक गाली देने के मामले में एक वीडियो सामने आया है.

वीडियो में दिख रहा शख्स डिलिवरी बॉय विनीत रावत बताया जा रहा है. वह खुद की पिटाई का आरोप ऑर्डर देने वाले व्यक्ति पर लगा रहा है.

डिलिवरी बॉय के मुताबिक, देर रात मोमोज डिलीवरी करने गया था. इस दौरान पहले थूका गया. उसके बाद लाठी-डंडों से जमकर पिटाई की गई.

वहीं आरोपी अभय सिंह ने बताया कि उनका मकसद बिल्कुल पीटना नही था.

अभय के मुताबिक, जब डिलिवरी बॉय आया, तो मैं पान थूक रहा था. इस दौरान उसपर 2 बूंदें पड़ गईं. फिर उसने गाली दी और बोला कि आपको डिलीवरी नहीं करूंगा.

अभय ने कहा कि इसके अलावा मारपीट की बात गलत है और हमारे घर में खुद दलित काम करती है, खाना बनाती है और ऐसा कभी नहीं हुआ है.

    follow whatsapp