महराजगंज: गांव के बाहर रहकर झाड़फूंक करता था मौलवी, खून से सना मिला उसका शव

अमितेश त्रिपाठी

• 01:10 PM • 07 Aug 2022

उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में झाड़फूंक करने वाले एक मौलाना का शव गांव से बाहर मिला है. कोठीभार थाना क्षेत्र के सिसवा बाजार रहवासी…

UPTAK
follow google news

यह भी पढ़ें...

उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में झाड़फूंक करने वाले एक मौलाना का शव गांव से बाहर मिला है.

कोठीभार थाना क्षेत्र के सिसवा बाजार रहवासी मौलवी का शव उसी ही झोपड़ी में खून से लथपथ उसका शव मिला है.

एक हाथ से विकलांग मौलाना के शरीर पर कई जगह चोट के निशान मिले हैं.

सफाईकर्मी ने उसे झोपड़ी में औंधे मुंह पड़े देखा तो परिजनों को सूचना दी.

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. प्रथम दृष्टया मौलवी की हत्या हुई है.

लोगों का कहना है कि उसकी झोपड़ी में नशेड़ी भी आते थे.

आशंका जताई जा रही है कि नशेड़ियों ने हत्या की होगी.

हालांकि पुलिस मामले में सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.

यहां पढ़ें पूरी घटना….

    follow whatsapp