ADVERTISEMENT
मुजफ्फरनगर की रहने वाली गायिका फरमानी नाज अपने ‘हर-हर शंभू’ गाने को लेकर विवादों में आ गई हैं.
फरमानी नाज के इस गाना की जहां एक तरफ लोगों ने सराहना की, तो वहीं दूसरी तरफ मौलाना ‘शिव भजन’ को लेकर खफा हो गए.
मौलानाओं ने गाने का विरोध करते हुए सिंगर फरमानी के खिलाफ फतवा जारी उन्हें गीत-संगीत से तौबा करने का कहा है.
फरमानी को देवबंदी उलेमा ने कहा कि इस्लाम में किसी भी तरह का गाना नहीं गाना चाहिए, ये इस्लाम के खिलाफ है.
वहीं फरमानी ने कहा कि हम कभी भी यह सोचकर नहीं गाते कि हम किस धर्म से हैं, कलाकारों का कोई धर्म नहीं होता है.
फरमानी नाज के बारे में विस्तार से पढ़ने के लिए क्लिक करें- ‘हर-हर शंभू’ गाना गाने वाली सिंगर फरमानी नाज से उलेमा खफा, बोले- ये इस्लाम के खिलाफ है
ADVERTISEMENT