ADVERTISEMENT
नोएडा में महिला से बदसलूकी के मामले में आरोपी श्रीकांत त्यागी के घर के अंदर तहखाना होने के दावे का सच यूपी तक सामने ले आया है.
दावे की हकीकत जानने के लिए यूपी तक की टीम ने घर के अंदर बने ‘तहखाने’ की पड़ताल की.
पहले यूपी तक की टीम श्रीकांत त्यागी के घर के अंदर प्रवेश की.
इसके बाद टीम ‘तहखाने’ की ओर जाने वाले रास्ते पर पहुंची, 15 सीढ़ी उतरने के बाद टीम ‘तहखाने’के अंदर दाखिल हुई.
‘तहखाने’के अंदर एक गेट दिखा. आरोप है कि गेट को अवैध रूप से खोल रखा गया है.
हालांकि, आरोपी श्रीकांत की बहन रश्मिता त्यागी ने बताया कि यह तहखाना नहीं, बल्कि घर का स्टोर रूम है.
उन्होंने बताया कि अगर ये तहखाना है तो इसे हमें बिल्डर ने खुद दिया है, इसे हमने नहीं बनाया है.
रश्मिता त्यागी ने यह भी कहा कि तहखाना कोई अजूबा नहीं है, यह बिल्डर ने प्रोवाइड किया है.
ADVERTISEMENT