प्रयागराज: बाजार में रक्षाबंधन के लिए बहनों को भा रहीं ‘योगी’, ‘मोदी’ और ‘बुल्डोजर’ राखी

पंकज श्रीवास्तव

• 09:42 AM • 07 Aug 2022

भाई और बहन के प्रेम के त्योहार रक्षाबंधन के लिए बहनें राखियों की खरीदारी में जुटी हैं. मार्केट में तरह-तरह की राखियां मौजूद हैं. मगर…

UPTAK
follow google news

यह भी पढ़ें...

भाई और बहन के प्रेम के त्योहार रक्षाबंधन के लिए बहनें राखियों की खरीदारी में जुटी हैं.

मार्केट में तरह-तरह की राखियां मौजूद हैं. मगर इस बार प्रयागराज में खासतौर पर ‘योगी’, ‘मोदी’ और ‘बुल्डोजर राखी’ का क्रेज दिख रहा है.

इस बार राखी के बाजार में सबसे ज्यादा डिमांड सीएम योगी, पीएम मोदी और बुल्डोजर के नाम की राखी की हो रही है.

राखी खरीदने आ रहीं बहनों का कहना है कि योगी, मोदी सरकार में जहां कई विकास कार्य हुए हैं, वहीं महिलाएं भी खुद को पहले से ज्यादा सुरक्षित महसूस कर रही हैं.

बहनों का यह भी कहना है कि मोदी और योगी सरकार ने कोविड वैक्सीनेशन कराया है, जिसके चलते आज हम लोग सुरक्षित हैं.

बहनों का कहना है कि योगी सरकार माफियाओं पर बुल्डोजर चला रही है. यही वजह है कि लोगों को बुल्डोजर की राखियां भी खूब भा रही हैं.

ऐसी ही खबरों को पढ़ने के लिए uptak.in क्लिक करें.

    follow whatsapp