रशियन गर्ल जारा दीपक पर इस कदर फिदा हुईं कि सात फेरे लेकर बन गईं जया, जानिए पूरी कहानी

संतोष सिंह

• 08:39 AM • 19 Jul 2022

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में हालिया हुई एक शादी की जमकर चर्चा हो रही है. इसकी चर्चा होना भी लाजमी है, क्योंकि इस शादी ने…

UPTAK
follow google news

यह भी पढ़ें...

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में हालिया हुई एक शादी की जमकर चर्चा हो रही है.

इसकी चर्चा होना भी लाजमी है, क्योंकि इस शादी ने यह साबित कर दिया है कि अगर प्यार सच्चा है तो जाति, मजहब और सरहद का कोई मतलब नहीं.

बता दें कि ‘सात समुंदर पार कर’ रशिया से कुशीनगर पहुंची जारा नामक महिला ने डॉ. दीपक सिंह से हिंदू रीति रिवाजों के अनुसार शादी रचाई है.

मिली जानकारी के अनुसार, डा. दीपक मेडिकल की पढ़ाई करने के लिए ऑस्ट्रिया गए थे, जहां उनकी मुलाकात जारा से हुई.

वहीं, अब शादी के बाद जारा की नई पहचान डॉ. जया सिंह के रूप में होगी.

    follow whatsapp