आजमगढ़ के एसपी सिटी से बेहद लगाव रखते हैं ये बंदर, हर रोज मिलने आते हैं इनके घर

राजीव कुमार

• 09:05 AM • 03 Jul 2022

सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें बंदरों से घिरा एक शख्स दिखाई दे रहा है. ये और कोई नहीं बल्कि आजमगढ़…

UPTAK
follow google news

यह भी पढ़ें...

सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें बंदरों से घिरा एक शख्स दिखाई दे रहा है.

ये और कोई नहीं बल्कि आजमगढ़ के एसपी सिटी शैलेंद्र लाल हैं. ये इस वीडियो में बदरों को कुछ खिलाते दिख रहे हैं.

एसपी सिटी शैलेंद्र लाल अपनी ड्यूटी के बाद कुछ वक्त इन बंदरों के साथ बिताते हैं.

ये उन्हें खाने-पीने की चीजें देते हैं. ये बंदर निर्भिक होकर उनके हाथों से दाना उठाकर खाते हैं.

बंदरों के नन्हें-मुन्ने उस थाली में बैठकर खाने लग जाते हैं जिसे वो हाथों से पकड़े रहते हैं.

केवल इन्हीं के साथ नहीं बल्कि इनके परिवार के दूसरे सदस्यों के साथ भी ये बंदर फैमिलियर हैं.

ये हर रोज तय वक्त पर एसपी सिटी के आवास पर आ जाते हैं और वहां दाना खाते हैं.

बांदा: जलकुंभी से भरे तालाब में सफाई करने उतरे DM, फिर दिखा चौंकाने वाला नजारा

    follow whatsapp