CBSE के रास्ते पर UP बोर्ड, 9वीं की परीक्षाओं में अब OMR शीट का इस्तेमाल, जानें पूरा प्लान

संतोष शर्मा

• 10:38 AM • 07 Nov 2021

नई शिक्षा नीति के तहत यूपी बोर्ड भी इस बार 9वीं की परीक्षा ओएमआर शीट से कराएगा. इसके लिए बोर्ड तैयारी कर रहा है. 70…

UPTAK
follow google news

यह भी पढ़ें...

नई शिक्षा नीति के तहत यूपी बोर्ड भी इस बार 9वीं की परीक्षा ओएमआर शीट से कराएगा. इसके लिए बोर्ड तैयारी कर रहा है.

70 नंबर की लिखित परीक्षा में 20 नंबर ओएमआर शीट पर बहुविकल्पीय प्रश्न के होंगे, जबकि 50 नंबर पुरानी व्यवस्था के तहत वर्णनात्मक प्रश्न होंगे.

100 नंबर के पेपर में 30 नंबर इंटरनल एग्जाम, जबकि 70 नंबर लिखित परीक्षा के होते रहे हैं. इस बार बोर्ड ने 70 नंबर की लिखित परीक्षा को दो भागों में बांटने का निर्णय लिया है.

यूपी बोर्ड से जुड़े एक अधिकारी का कहना है कि 9 वीं के परीक्षा में ओएमआर शीट से 20 नंबर की परीक्षा का फैसला बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं में बैठने से पहले तैयार करने की पहल है.

बकौल अधिकारी, “ओएमआर शीट पर बहुविकल्पीय प्रश्न पत्र का जवाब भर कर स्टूडेंट्स इस शीट से परीक्षा देने की व्यवस्था को समझ पाएंगे.”

बता दें कि सीबीएससी बोर्ड पहले ही 9वीं और 11वीं के लिए इस नई व्यवस्था को लागू कर चुका है. सीबीएसई बोर्ड में 100 नंबर के पेपर में 30 नंबर आंतरिक मूल्यांकन, जबकि 70 नंबर लिखित परीक्षा के रखे गए हैं.

    follow whatsapp