जब एसपी के मंच से अचानक उतर कर चल गईं गुलाबी गैंग कमांडर, जानिए पूरा मामला

यूपी तक

• 01:36 PM • 02 Dec 2021

2 दिसंबर को यूपी के महोबा में आयोजित एसपी की जनसभा में गुलाबी गैंग की कमांडर फरीदा बेगम ने मीडिया को लेकर कथित तौर पर…

UPTAK
follow google news

यह भी पढ़ें...

2 दिसंबर को यूपी के महोबा में आयोजित एसपी की जनसभा में गुलाबी गैंग की कमांडर फरीदा बेगम ने मीडिया को लेकर कथित तौर पर विवादित टिप्पणी की.

फरीदा बेगम की ओर से इस टिप्पणी के बाद वहां कवरेज के लिए बैठे मीडियाकर्मी कार्यक्रम का बहिष्कार कर जाने लगे.

इस दौरान एसपी नेताओं ने मामला संभाला और गुलाबी गैंग की कमांडर से मंच से माफी मांगने की बात कही, लेकिन उन्होंने माफी नहीं मांगी और मंच से उतर गईं.

कमांडर के मंच से उतरने के बाद गुलाबी गैंग की महिला सदस्य भी कार्यक्रम स्थल से चली गईं. इस दौरान अखिलेश यादव मंच पर मौजूद नहीं थे.

अखिलेश यादव की जनसभा में जाने और फिर ‘बहिष्कार’ करने के सवाल पर फरीदा बेगम ने कहा कि वह अखिलेश से प्रभावित होकर उनकी जनसभा में गई थीं.

बकौल फरीदा बेगम, “मीडिया वाले ने उनको बिकाऊ बताकर सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली थी जिससे नाराज होकर उन्होंने भी मीडियाकर्मियों को बिकाऊ बोल दिया.”

    follow whatsapp