हमीरपुर: तंबाकू कारोबारी के घर से मिला कैश ही कैश, आपने देखा क्या? रकम जानकर चौंक जाएंगे

नाहिद अंसारी

• 05:20 AM • 15 Apr 2022

हमीरपुर में सीजीएसटी रेड के दौरान पान मसाला व्यापारी जगत गुप्ता के घर मशीन द्वारा करोड़ों रुपये की गिनती करते अधिकारियों का एक वीडियो सामने…

UPTAK
follow google news

यह भी पढ़ें...

हमीरपुर में सीजीएसटी रेड के दौरान पान मसाला व्यापारी जगत गुप्ता के घर मशीन द्वारा करोड़ों रुपये की गिनती करते अधिकारियों का एक वीडियो सामने आया है.

बता दें कि इस छापेमारी के दौरान जगत गुप्ता के शयनकक्ष में डबल बेड से करोड़ों रुपये बरामद हुए हैं.

सरकारी बयान के अनुसार, जगत गुप्ता के घर से टीम ने 6 करोड़ 31 लाख 11 हजार 800 रुपए की अघोषित रकम बरामद की है.

इसके अलावा, सीजीएसटी टीम ने घर से करीब 80 लाख रुपये का पान मसाला भी बरामद किया है.

    follow whatsapp