योगी सरकार ने यूपी में कोविड और वैक्सीनेशन के ताजा आंकड़े जारी किए, जानें क्या है हाल

संतोष शर्मा

• 06:04 AM • 20 Sep 2021

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने कोविड-19 और टीकाकरण के नए आंकड़े जारी कर दिए हैं. आगे की स्लाइड्स में देखिए कि नए आंकड़े क्या…

UPTAK
follow google news

यह भी पढ़ें...

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने कोविड-19 और टीकाकरण के नए आंकड़े जारी कर दिए हैं. आगे की स्लाइड्स में देखिए कि नए आंकड़े क्या तस्वीर बयान करते हैं.

उत्तर प्रदेश में 9 करोड़ 42 लाख से ज्यादा कोविड-19 वैक्सीन के टीके लोगों को लगाए जा चुके हैं. ये किसी एक राज्य में हुआ सर्वाधिक टीकाकरण का आंकड़ा है.

यूपी में 1 करोड़ 66 लाख लोगों ने टीके की दोनों खुराक ले ली हैं. प्रदेश में 18 साल से अधिक आयु के 50% लोगों को कोविड टीके की पहली डोज मिल गई है.

यूपी के 31 जिलों में फिलहाल कोविड का एक भी एक्टिव केस नहीं है. प्रदेश का रिकवरी दर 98.7% हो गया है.

पिछले 24 घंटे में हुई 1,82,742 सैंपल की जांच में 17 नए मरीजों की पुष्टि हुई. मात्र 8 जिलों में ही नए मरीज मिले. इस अवधि में 15 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए.

प्रदेश में अब तक 16,86,599 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ हो चुके हैं.

रिपोर्ट: संतोष शर्मा

    follow whatsapp