जानलेवा हमले के बाद समर्थकों ने चंद्रशेखर के लिए मांगी Z-श्रेणी की सुरक्षा, मायावती को यूं घेरा

संदीप सैनी

• 08:56 AM • 29 Jun 2023

Chandrashekhar Azad News: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के देवबंद में बुधवार को अज्ञात हमलावरों ने भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी के प्रमुख चंद्रशेखर…

UPTAK
follow google news

Chandrashekhar Azad News: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के देवबंद में बुधवार को अज्ञात हमलावरों ने भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद पर गोली चला दी, जिससे इस घटना में वह घायल हो गए. इस घटना के बाद से सूबे की राजनीति में हलचल मच गई. प्रदेश समेत देश के अन्य राज्यों के नेताओं ने इस घटना की निंदा करते हुए योगी सरकार को निशाने पर लिया. इस बीच आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बड़ी मांग कर दी है. दरअसल, उन्होंने चंद्रशेखर को जेड श्रेणी के सुरक्षा देने की मांग की है.

यह भी पढ़ें...

आपको बता दें कि मुजफ्फरनगर जिला कलेक्ट्रेट पर सैकड़ों भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने इकट्ठा होकर जिला प्रशासन के माध्यम से एक ज्ञापन राज्यपाल के नाम सौंपा. इसमें उन्होंने मांग की है कि चंद्रशेखर आजाद को जेड श्रेणी की सुरक्षा उपलब्ध कराई जाए.

समर्थकों ने सीएम योगी को यूं घेरा

इस दौरान जब यूपी तक की टीम ने चंद्रशेखर के समर्थकों से बात की तो उनका साफ तौर पर कहना था कि ‘इस मामले को लेकर जिस तरीके से सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बहुजन समाजवादी पार्टी सुप्रीमो मायावती ने चुप्पी साधी हुई है, उसे लगता है कि उन्हें अभी तक नैतिकता का ज्ञान नहीं हुआ है.’

‘मायावती परिवारवाद को बढ़ावा दे रहीं’

वहीं, उन्होंने यह भी कहा कि ‘बहुजन समाजवादी पार्टी की अध्यक्ष मायावती को समाज की आवाज उठाने वाले चंद्रशेखर को बढ़ावा देना चाहिए था, लेकिन वह अपने भतीजे को बढ़ावा देकर परिवारवाद को बढ़ावा दे रही हैं.’

मालूम हो कि सहारनपुर नगर पुलिस अधीक्षक अभिमन्‍यू मांगलिक ने बताया था कि आजाद देवबंद में अपने एक समर्थक के घर तेरहवीं में शामिल होने गए थे. उन्होंने बताया कि चंद्रशेखर पर यह हमला तब हुआ जब वह कार्यक्रम से वापस लौट रहे थे. मांगलिक के अनुसार, ‘‘हमलावर एक कार में थे और उन्होंने आजाद की एसयूवी पर गोली चला दी. गोली आजाद के पेट को छू कर निकल गई, जिससे वह घायल हुए.

    follow whatsapp