जेल मंत्री की आंखों से निकल पड़े आंसू, एक तरफ बेटा ICU में, दूसरी ओर आरोपों की झड़ी

अरविंद शर्मा

• 04:56 AM • 04 Dec 2022

Agra News: उत्तर प्रदेश सरकार के होमगार्ड्स और कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति की आंखों में शनिवार को अचानक आंसू छलक आए. शायद वजह थी लोगों…

UPTAK
follow google news

Agra News: उत्तर प्रदेश सरकार के होमगार्ड्स और कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति की आंखों में शनिवार को अचानक आंसू छलक आए. शायद वजह थी लोगों का अमानवीय व्यवहार. दरअसल, धर्मवीर प्रजापति का बेटा एक निजी अस्पताल के आईसीयू में जिंदगी के लिए मौत से संघर्ष कर रहा है और दूसरी तरफ दहेज लेने जैसे गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं. मालूम हो कि धर्मवीर प्रजापति के बेटे दिलीप प्रजापति की शादी 2 दिसंबर को होनी थी, लेकिन अचानक तबीयत खराब हो जाने की वजह से बारात दुल्हन के दरवाजे नहीं पहुंच पाई. तमाम आरोपों से आहत कारागार मंत्री का कहना है कि बेटे के ठीक होने पर शादी कर दी जाएगी.

यह भी पढ़ें...

जानकारी के अनुसार, प्रदेश सरकार के होमगार्ड्स एवं कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति के बेटे दिलीप की शादी मुड़ी जहांगीर पुरी खंदौली के रहने वाले ठेकेदार जयराम प्रजापति की बेटी के साथ तय हुई थी. दो दिसंबर को खंदौली की माया देवी वाटिका में मंडप सजाया गया. घर के लोगों ने मेहमानों को कार्ड बांट दिए. लड़की पक्ष ने मैरिज गार्डन में दावत का इंतजाम किया. घराती और बाराती दावत का लुत्फ ले रहे थे और बारात का इंतजार किया जा रहा था.

लड़की पक्ष देर रात तक करता रहा बारात का इंतजार

इस दौरान रात ज्यादा हो जाने पर भी जब बारात दुल्हन के दरवाजे पर नहीं पहुंची तो दुल्हन के परिजन ने मंत्री के परिवार से संपर्क किया. इस पर उन्हें बताया गया कि दूल्हे दिलीप की तबीयत ज्यादा खराब है. दिलीप को डेंगू हो गया है. वह सिकंदरा क्षेत्र के नेशनल हॉस्पिटल के आईसीयू वॉर्ड में भर्ती है. दूल्हे की तबीयत खराब होने की जानकारी मिलते ही दुल्हन पक्ष के लोग भी अस्पताल पहुंच गए.

इलाके में तरह-तरह की हो रहीं चर्चाएं

हालांकि, ऐसा क्यों हुआ? इस बात को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं. कानाफूसी की जा रही है कि गांव में पंचायत के बाद दिलीप और ज्योति की शादी तय हुई थी. अब अचानक शादी वाले दिन दूल्हे दिलीप की तबीयत खराब होने के चलते कहीं दहेज तो कहीं रजामंदी ना होने के कारण बताकर बातें बनाई जा रही हैं. सोशल मीडिया पर इन बातों को देख सुन और पढ़ने के बाद कारागार मंत्री दुखी हो गए.

जेल मंत्री ने कहा,

“मेरे बेटे की कल से स्थिति बहुत गंभीर है, आगरा के प्राइवेट हॉस्पिटल में ICU में है ऐसी स्थिति में भी कुछ लोग राजनीति कर रहे व सोशल मीडिया पर अनर्गल बातें चला रहें हैं, ऐसे लोगो की वजह से मन बहुत दुखी है भगवान से प्रार्थना है, ऐसे लोगों को सदबुद्धि दे.”

धर्मवीर प्रजापति

मंत्री बोले- बेटे के ठीक होने पर कर दी जाएगी शादी

इस मामले में मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने अस्पताल के एक कमरे में कैमरे के सामने आकर कहा कि ‘शादी हो रही थी. बेटे को 4-6 दिन पहले बुखार आया था, तो उसने कहीं से दवाई ले ली थी. इसके बाद शादी वाले दिन जब पंडित जी ने हथेली में अनाज भरकर लाने के लिए कहा तो अनाज भरने से पहले ही शरीर में कंपन हो गई.’

बकौल कारागार मंत्री ‘बेटे ने खुद कहा कि ब्लड प्रेशर डाउन हो रहा है. इसके बाद सभी लोग बेटे को लेकर इलाज के लिए दौड़ पड़े. धर्मवीर प्रजापति ने कहा है कि अस्पताल में जांच के बाद पता लगा कि बेटे के शरीर मैं प्लेटलेट्स कम हो चुकी हैं और ब्लड प्रेशर ज्यादा डाउन है. मंत्री ने कहा कि बारात नहीं पहुंची तो तरह-तरह की बातें हो रही हैं, जबकि ऐसा कुछ भी नहीं है. बेटा ठीक हो जाएगा तो शादी कर देंगे.’

    follow whatsapp