INDIA गठबंधन में सब ठीक है? महाराष्ट्र में सपा-कांग्रेस में हुई अनबन की आंच अब यूपी तक आई, ये हुआ

यूपी तक

• 10:03 AM • 09 Dec 2024

UP News: महाराष्ट्र विधानसभा में INDIA गठबंधन को मिली करारी हार के बाद गठबंधन में तनाव देखने को मिल रहा है. महाराष्ट्र में शिवसेना (यूबीटी) और महाराष्ट्र सपा के बीच सियासी बयानबाजी जारी हैं तो वहीं अब उत्तर प्रदेश में भी सपा-कांग्रेस के बीच अनबन दिखाई देने लगी है. 

rahul Gandhi & Akhilesh Yadav

rahul Gandhi & Akhilesh Yadav

follow google news

UP News: महाराष्ट्र विधानसभा में INDIA गठबंधन को मिली करारी हार के बाद गठबंधन में तनाव देखने को मिल रहा है. महाराष्ट्र में शिवसेना (यूबीटी) और महाराष्ट्र सपा के बीच सियासी बयानबाजी जारी हैं तो वहीं अब उत्तर प्रदेश में भी सपा-कांग्रेस के बीच अनबन दिखाई देने लगी है. 

यह भी पढ़ें...

बता दें कि सपा प्रवक्ता आईपी सिंह ने राहुल गांधी को लेकर कुछ ऐसा ट्वीट किया है, जो काफी वायरल हो गया है और इसको लेकर कांग्रेस नेता काफी नाराज हैं. X पर किए गए पोस्ट में सपा प्रवक्ता आईपी सिंह ने राहुल गांधी में नेतृत्व की कमी बताई है.

इस पोस्ट को लेकर सपा-कांग्रेस में सियासी तनाव

सपा प्रवक्ता आईपी सिंह ने सोशल मीडिया X पर लिखा, इन्होंने जिद कर ली है कि ये अब नहीं सुधरेंगे. जनता ने, विपक्षी दलों ने बहुत अवसर दिया इनमें नेतृत्व का घोर अभाव है. उम्र 55 की, दिल बचपन का. 1989 की भांति विपक्ष को नया नेता चुनना ही होगा जो सत्ता परिवर्तन कर सके.

यूपी कांग्रेस नाखुश

बता दें कि आईपी सिंह के इस पोस्ट को लेकर यूपी कांग्रेस के नेता नाखुश हैं. यूपी कांग्रेस प्रवक्ता अंशु अवस्थी ने इस पोस्ट पर पलटवार किया है और उन्होंने आईपी सिंह को संघी बताया है. उन्होंने कहा है कि वह सपा में रहकर भाजपा को फायदा पहुंचा रहे हैं.

अंशु अवस्थी ने X पर लिखा, "एसपी सिंह जैसे लोग संघी मानसिकता छोड़ नही सकते, गांधी परिवार को गाली देना संघियों कि पुरानी आदत है. ऐसे संघियों से होशियार रहे सपा और अखिलेश यादव. ये सपा में कल्याण सिंह और राजवीर सिंह की तरह हैं, जो भाजपा में हिंदू- मुसलमान कर जहर उगलते रहे.

महाराष्ट्र में सपा-शिवसेना (यूबीटी) में तकरार

बता दें कि महाराष्ट्र के सपा नेता अबू आजमी ने वहां सपा को इंडिया गठबंधन से अलग कर दिया है. ये पूरा विवाद बाबरी मस्जिद विध्वंस को लेकर हुआ. 6 दिसंबर के दिन शिवसेना (यूबीटी) के सांसद ने इसको लेकर पोस्ट किया. इसको लेकर सपा नेता अबू आजमी भड़क गए और उन्होंने महाराष्ट्र में गठबंधन से सपा को अलग करने का दावा कर दिया.

    follow whatsapp