UP News: बांग्लादेश में लगातार हिंदुओं के ऊपर हमले हो रहे हैं और मंदिरों पर हमला किया जा रहा है. इसको लेकर भारत में लगातार लोगों का गुस्सा भड़क रहा है. अब बसपा चीफ मायावती का भी इसपर बयान सामने आया है. बसपा सुप्रीमो ने कांग्रेस पर भी इसको लेकर सवाल उठाया है.
ADVERTISEMENT
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे जुल्मों पर चुप्पी को लेकर मायावती ने कांग्रेस पर सवाल उठाया है. मायावती ने कहा है कि सिर्फ मुस्लिम वोट के लिए कांग्रेस संभल-संभल चिल्ला रही है.
क्या बोलीं मायावती?
बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा, बांग्लादेश में हिंदू दलित सर्वाधिक हिंसा के शिकार हो रहे हैं. उन्हें सरकार उन्हें वापस भारत लाए. मायावती ने आगे कहा, विभाजन के वक्त दलित बहुल इलाकों को पाकिस्तान को देने की जो साजिश कांग्रेस ने रची थी, आज उसी का परिणाम है बांग्लादेश हिंसा.
बसपा सुप्रीमो मायावती ने आगे कहा, केंद्र सरकार बांग्लादेश के हालात को देखते हुए अपनी जिम्मेदारी बढ़- चढ़ कर निभाए, जिससे की दलितों और दूसरे कमज़ोर तबकों को शोषण का शिकार न होना पड़े.
बाबा साहब को लेकर भी कांग्रेस को घेरा
मायावती ने विभाजन के वक्त बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के साथ कांग्रेस के बुरे सलूक को लेकर भी कांग्रेस पर तंज कसा. बसपा सुप्रीमो ने कहा, विभाजन के वक्त बाबा साहब जो बंगाल के जयसोर- खुलना क्षेत्र से चुनकर आए, जो इलाका दलित और हिन्दू बहुल था. मगर उसे भी कांग्रेस ने पाकिस्तान को दे दिया.
बांग्लादेश की आज के हालात के लिए कांग्रेस जिम्मेदार- मायावती
इसी के साथ मायावती ने बांग्लादेश के आज के हालातों को लेकर कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया. मायावती ने कहा, दलितों के प्रति संकीर्ण जातिवादी मानसिकता की वजह से ही बंटवारे के समय जो कार्य कांग्रेस पार्टी ने गलत किए हैं, उन्हें सुधारा जाए. मायावती ने आगे कहा, दलित वर्ग के बहुत से लोग आज वहां जुल्म के शिकार हैं, ऐसे में उन्हें हर प्रकार की सुरक्षा और संरक्षण देने की कोशिश की जाए और संभव हो तो उन्हें भारत लाया जाए.
ADVERTISEMENT