उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 19 फरवरी को पीलीभीत में चुनावी जनसभा संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा.
ADVERTISEMENT
सीएम योगी ने कहा, ”कल अहमदाबाद के एक न्यायालय ने अहमदाबाद के सीरियल ब्लास्ट (केस) में 38 आतंकवादियों को सजा दी. उसमें से फांसी की सजा भी दी गई, आजीवन कारावास की भी सजा दी गई. उनमें से उत्तर प्रदेश के भी कुछ आतंकी थे. एक आतंकवादी का परिवार तो समाजवादी पार्टी का प्रचार कर रहा है.”
इसके आगे सीएम योगी ने कहा,
-
”नई हवा है, वही सपा है. सपा का हाथ, आतंकवादियों के साथ, ये एक बार फिर से साबित हो गया है.”
-
”2012 में जब समाजवादी पार्टी की सरकार बनी थी, उस समय समाजवादी पार्टी ने पहला काम कोई किया था, तो दर्जनभर से अधिक आतंकवादियों के मुकदमों को वापस लेने का कार्य किया था.”
बता दें कि अहमदाबाद की एक विशेष अदालत ने शहर में 2008 में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों के मामले में 38 दोषियों को शुक्रवार को मौत और 11 अन्य को उम्रकैद की सजा सुनाई. इन धमाकों में 56 लोगों की मौत हो गई थी और 200 से अधिक लोग घायल हो गए थे.
यह पहली बार है, जब इतने दोषियों को किसी अदालत ने एक बार में मौत की सजा सुनाई है. जनवरी 1998 में तमिलनाडु की एक टाडा अदालत ने 1991 में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या के मामले में सभी 26 दोषियों को मौत की सजा सुनाई थी.
अहमदाबाद में 26 जुलाई 2008 को 70 मिनट के भीतर एक के बाद एक करके 21 धमाके हुए थे. इस शहर में सरकारी सिविल अस्पताल, अहमदाबाद नगर निगम द्वारा संचालित एलजी हॉस्पिटल, बसों में, पार्किंग में खड़ी मोटरसाइकिलों, कारों और अन्य स्थानों पर धमाके हुए थे. इन धमाकों के अगले कुछ दिनों बाद सूरत में 29 और बम मिले थे, लेकिन उनमें से किसी में भी विस्फोट नहीं हुआ था.
(भाषा के इनपुट्स के साथ)
योगी सरकार को SC से झटका, CAA-NRC प्रोटेस्ट में जब्त की गई प्रॉपर्टी वापस करने का आदेश
ADVERTISEMENT