मेरी गाड़ी पर गोलियां चलाई गईं, चुनाव आयोग दे स्वतंत्र जांच का आदेश: ओवैसी

यूपी तक

• 02:42 PM • 03 Feb 2022

AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि छिजारसी टोल गेट पर उनकी गाड़ी पर गोलियां चलाई गई हैं. न्यूज एजेंसी ANI ने ओवैसी के…

UPTAK
follow google news

AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि छिजारसी टोल गेट पर उनकी गाड़ी पर गोलियां चलाई गई हैं. न्यूज एजेंसी ANI ने ओवैसी के हवाले से बताया है कि यह घटना तब हुई जब वह किठौर, मेरठ से चुनाव संबंधी कार्यक्रम के बाद दिल्ली की तरफ लौट रहे थे.

यह भी पढ़ें...

ओवैसी ने ट्वीट कर कहा है, ”4 राउंड फायर हुए. 3-4 लोग थे, सब के सब भाग गए और हथियार वहीं छोड़ गए. मेरी गाड़ी पंक्चर हो गई, लेकिन मैं दूसरी गाड़ी में बैठकर वहां से निकल गया. हम सब महफूज हैं.”

इसके अलावा ओवैसी ने कहा है, ”मैं चुनाव आयोग से अनुरोध करता हूं कि वो इस गोलीबारी की घटना की स्वतंत्र जांच का आदेश दे. स्वतंत्र जांच कराने की जिम्मेदारी यूपी सरकार और मोदी सरकार की है. मैं इस मामले में लोकसभा अध्यक्ष से भी मिलूंगा.”

इस मामले में हापुड़ एसपी ने बताया है, ”पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है. उससे पूछताछ चल रही है. दूसरा जो उसका साथी था, वो अभी भाग गया है, उसके लिए हम सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं. हम सीसीटीवी फुटेज की जांच भी कर रहे हैं.”

मामले पर समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर कहा है, ”लोकतंत्र में किसी भी तरह की हिंसा की कोई जगह नहीं होनी चाहिए. AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष की गाड़ी पर गोली चलने की खबर बेहद दुखद एवं निंदनीय है. घटना के जिम्मेदारों पर कठोर कार्रवाई हो.”

ओवैसी ने पूरे घटनाक्रम के बारे में बताया है, जिसे आप नीचे दिए गए वीडियो में देख सकते हैं.

    follow whatsapp