एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने राज्यसभा चुनाव को लेकर यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी चीफ अखिलेश यादव पर अप्रत्यक्ष तौर पर निशाना साधा है. साथ ही उन्होंने फिल्मी एक्टर जया बच्चन पर भी तंज कसा है.
ADVERTISEMENT
अखिलेश यादव के पीडीए के नारे पर तंज कसते हुए ओवैसी ने कहा, "यूपी के पीडीए के ए वोट दीजिए और दरी बिछाइये आप लोग. क्योंकि आप कोई फिल्मी एक्टर नहीं हैं जिसको 4 बार राज्यसभा भेजा जाए. करिये जवानी कुर्बान अपने लिये राज्यसभा में एक सीट मत मांगना 'भैया' से."
अखिलेश यादव कहते हैं कि पीडीए यानी पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक मिलकर बीजेपी को हराएगा.
गौरतलब है कि जया बच्चन चार बार से राज्यसभा सांसद हैं. वह सबसे पहली बार साल 2004 में संसद पहुंची थीं. इसके बाद उन्हें साल 2006, 2012 और 2018 में राज्यसभा भेजा गया है.
बता दें कि यूपी से 10 राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव होने हैं. राज्यसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों के नामों को लेकर सियासी हलचल मची हुई है.
यूपी से इन नेताओं का कार्यकाल हो रहा खत्म
यूपी से भाजपा सदस्य अनिल अग्रवाल, अशोक बाजपेयी, अनिल जैन, कांता कर्दम, सकलदीप राजभर, जीवीएल नरसिम्हा राव, विजय पाल सिंह तोमर, सुधांशु त्रिवेदी और हरनाथ सिंह यादव और समाजवादी पार्टी सदस्य जया बच्चन सेवानिवृत्त हो रहे हैं.
कब होगा राज्यसभा के लिए चुनाव?
चुनाव आयोग द्वारा उत्तर प्रदेश विधान सभा के निर्वाचित सदस्यों द्वारा राज्यसभा के 10 सदस्यों के द्विवार्षिक निर्वाचन के लिए कार्यक्रम निर्धारित कर दिया गया. इन सभी सदस्यों का कार्यकाल आगामी 2 अप्रैल, 2024 को समाप्त हो रहा है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री नवदीप रिणवा ने बताया कि आगामी 2 अप्रैल, 2024 को उत्तर प्रदेश से राज्यसभा के 10 सदस्यों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है, जिसके लिए निर्वाचन हेतु आयोग ने कार्यक्रम निर्धारित किया है.
निर्धारित कार्यक्रम के तहत नाम निर्देशन की अधिसूचना 8 फरवरी, 2024 दिन गुरूवार को जारी की जाएगी. निर्वाचन के लिए नाम निर्देशन की अंतिम तिथि 15 फरवरी दिन गुरूवार है. 16 फरवरी दिन शुक्रवार को नाम निर्देशनों की संवीक्षा की जाएगी और 20 फरवरी दिन मंगलवार को नाम वापसी का अंतिम दिन होगा. 27 फरवरी, 2024 दिन मंगलवार को सुबह 9 बजे से अपराह्न 4 बजे तक मतदान होगा और उसी दिन शाम 5 बजे से मतगणना होगी. 29 फरवरी, 2024 दिन गुरूवार से पहले निर्वाचन सम्पन्न करा लिया जाएगा.
ADVERTISEMENT