उत्तर प्रदेश में 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले सियासी वार-पलटवार का दौर तेज है. इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी (एसपी) चीफ अखिलेश यादव ने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को निशाने पर लेते हुए एक ट्वीट किया है.
ADVERTISEMENT
अखिलेश ने कहा है, ”समाज में सबके भले के लिए कार्य करना, भेदभावहीन समानता और साम्य के लिए निरंतर प्रयासरत रहना ये वो मूल सिद्धांत हैं जो राम राज्य और समाजवाद में पाए जाते हैं. राम राज्य का पर्याय ही समाजवाद है. राम राज्य में अभयत्व की स्थापना की जाती है, पीछे से वार नहीं किया जाता है.”
अखिलेश का यह ट्वीट यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समाजवाद और राम राज्य से जुड़े बयान के बाद आया है.
सीएम योगी ने क्या कहा था?
सत्रहवीं विधानसभा के अंतिम सत्र को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने 16 दिसंबर को कहा था, ”आज के युग का जो सबसे बड़ा अंधविश्वास है, वह समाजवाद है और इसके कई बहुरुपिया ब्रांड हैं.”
उन्होंने कहा था, ”परिवारवादी समाजवाद, माफियावादी समाजवाद, अराजकतावादी समाजवाद, दंगावादी समाजवाद, आतंकवादी समाजवाद… ये सभी जो बहुरुपिए ब्रांड हैं, प्रदेश की जनता भी इस चीज को मानने लग गई है कि समाजवाद एक रेड अलर्ट है और इस रेड अलर्ट से अब मुक्ति मिलनी ही चाहिए.”
मुख्यमंत्री ने कहा था, ”हम लोगों ने पहले ही कहा कि इस देश को न साम्यवाद चाहिए, इस देश को न समाजवाद चाहिए, इस देश को केवल राम राज्य चाहिए और उत्तर प्रदेश को राम राज्य ही चाहिए. राम राज्य का मतलब जो सार्वकालिक है, सार्वदेशिक है और सार्वभौमिक है और काल परिस्थिति से प्रभावित शाश्वत है, वही राम राज्य है.”
आज के युग का सबसे बड़ा अंधविश्वास है समाजवाद, इसके कई बहुरुपिया ब्रांड हैं: CM योगी
ADVERTISEMENT