UP News: साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है. मगर इस बीच शादियों का सीजन भी है. ऐसे में इस समय राजनेता शादियों में भी खूब दिख रहे हैं. इन्हीं शादियों में से हुई एक शादी से एक ऐसी तस्वीर निकलकर सामने आई है, जो इस समय उत्तर प्रदेश में काफी वायरल हो रही है. दरअसल ये तस्वीर है प्रतापगढ़ के कुंडा से विधायक और भदरी रियासत के राजा भैया (Raja Bhaiya) और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की. इस तस्वीर में दोनों नेता एक-दूसरे से मुलाकात करते हुए दिख रहे हैं.
ADVERTISEMENT
ये तस्वीर जब से वायरल हुई है, तभी से इसके कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं. राजनीतिक गलियारों में भी इस तस्वीर के सामने आने के बाद हलचल पैदा हो गई है. दरअसल एक समय राजा भैया और समाजवादी पार्टी के दिवंगत नेता मुलायम सिंह यादव के बीच काफी करीबी और अच्छे रिश्ते थे. मगर राजा भैया और अखिलेश यादव के बीच पिछले काफी सालों से राजनीतिक दूरियां देखने को मिल रही थी. काफी समय से दोनों की मुलाकात की एक तस्वीर भी सामने नहीं आई थी. मगर अब जब सालों बाद अखिलेश यादव और राजा भैया के बीच मुलाकात की तस्वीर सामने आई है, तो इस तस्वीर को लेकर काफी कुछ कहा जा रहा है.
कहां मिले राजा भैया और अखिलेश?
मिली जानकारी के मुताबिक, लखनऊ के ताज होटल में समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता अरविंद सिंह गोप के भतीजे की शादी का कार्यक्रम था. कार्यक्रम में सपा चीफ अखिलेश यादव भी पहुंचे थे. इस दौरान राजा भैया भी कार्यक्रम में पहुंच गए. राजा भैया और अखिलेश यादव ने एक दूसरे को जैसे ही देखा, दोनों ने आगे आते हुए और मुस्कुराते हुए एक-दूसरे से हाथ मिलाया.
राजा भैया और अखिलेश यादव के मुलाकात की ये फोटो खुद राजा भैया की पार्टी जनसत्ता दल लोकतांत्रिक ने सोशल मीडिया X पर शेयर की है. बता दें कि जैसे ही ये तस्वीर सोशल मीडिया पर आई, फौरन वायरल हो गई. लोग भी इस तस्वीर को देखकर सियासी कयास लगाने लगे और इस मुलाकात पर तरह-तरह के कमेंट किए.
अखिलेश ने कर दिया था राजा भैया को पहचानने से इनकार
आपको बता दें कि साल 2022 के विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव का एक बयान जबरदस्त सुर्खियों में रहा था. दरअसल अखिलेश यादव ने राजा भैया को पहचानने तक से मना कर दिया था. अखिलेश के बयान से साफ था कि समाजवादी पार्टी और राजा भैया में काफी दूरियां आ गईं थी. अब जब अखिलेश यादव और राजा भैया की मुलाकात करते हुए तस्वीर सामने आई है, तब लोग कह रहे हैं कि चलो कम से कम दोनों एक-दूसरे को पहचानते तो हैं.
बसपा की वजह से दूर हुए अखिलेश और राजा भैया
माना जाता है कि अखिलेश यादव और राजा भैया के बीच दूरियां साल 2019 के लोकसभा चुनाव में पैदा हो गई थी. दरअसल समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव में मायावती की बहुजन समाज पार्टी से गठबंधन कर लिया था. राजा भैया ने इसपर अपनी नाराजगी जाहिर की थी. इसके बाद राज्यसभा चुनाव हुए थे. इस चुनाव में अखिलेश यादव चाहते थे कि राजा भैया बसपा उम्मीदवार को वोट करें. मगर राजा भैया ने बगावत करते हुए भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार को वोट दे दिया था. इसके बाद से राजा भैया और सपा एक दूसरे पर हमलावर ही रहे. फिलहाल ये तस्वीर काफी चर्चाओं में बनी हुई है.
ADVERTISEMENT