Uttar Pradesh News : सामजवादी पार्टी के मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में सीट बंटवारे को लेकर कांग्रेस से खासा नाराज हैं. मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ के बयान को लेकर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव भड़क गए हैं. शुक्रवार क सपा मुखिया ने कांग्रेस पर सीधा हमला बोला. उन्होंने दो टूक कहा कि कांग्रेस का यही व्यवहार रहा तो उन पर भरोसा कौन करेगा.
ADVERTISEMENT
क्या INDIA अलायंस से अलग हो गए अखिलेश यादव?
कांग्रेस पर ‘विश्वासघात’ का आरोप लगाने के बाद समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि है, ‘अगर कांग्रेस (मध्य प्रदेश में) सीटें नहीं देना चाहती थी तो उन्हें यह पहले ही कहना चाहिए था. आज, सपा केवल उन्हीं सीटों पर लड़ रही है जहां उसकी अपनी सीटें हैं.’मुझे पता है कि ‘इंडिया’ गठबंधन राष्ट्रीय स्तर पर (संसदीय) चुनाव के लिए है. अगर कांग्रेस का यही व्यवहार रहा तो उन पर भरोसा कौन करेगा? अगर हम मन में भ्रम लेकर भाजपा के खिलाफ लड़ेंगे तो हम सफल नहीं होंगे.’
कांग्रेस से नाराज हैं सपा प्रमुख
अखिलेश ने आगे कहा कि, ‘अगर वे (कांग्रेस) कहते हैं, कि विधानसभा स्तर पर गठबंधन नहीं है तो हम स्वीकार करते हैं. शायद हमें ही कन्फ्यूजन रहा होगा.वहीं यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय के उत्तर प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटों पर अपनी पार्टी के चुनाव लड़ने की तैयारी को लेकर अखिलेश ने कहा कि आप किस नेता की बात कर रहे हैं? प्रदेश अध्यक्ष की कोई हैसियत नहीं है. ना वह पटना की इंडिया गठबंधन की बैठक में थे, ना वह मुंबई की बैठक में थे.
मुश्किल में इंडिया गठबंधन
बता दें कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव की तरफ से कांग्रेस पर लगाए गए ‘विश्वासघात’ के आरोपों के बारे में मीडिया ने सवाल किया तो कमलनाथ छूटते ही बोले, ‘अरे भई छोड़ो अखिलेश…बहरहाल, मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में सीट शेयरिंग के मुद्दे से समाजवादी पार्टी और कांग्रेस में तकरार बढ़ती जा रही है. इंडिया गठबंधन में सब कुछ ठीक नहीं है. यह सब कैसे हुआ यह भी साफ है. कमलनाथ और कांग्रेस के एक फैसले ने सपा को नाराज कर दिया है.
ADVERTISEMENT