उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के नतीजे घोषित होने के बाद समाजवादी पार्टी (एसपी) के अध्यक्ष अखिलेश यादव बुधवार, 16 मार्च को पहली बार मीडिया के सामने आए. इस दौरान उन्होंने कहा, “समाजवादी पार्टी की नैतिक जीत हुई है. नेताओं, कार्यकर्ताओं और जनता के सहयोग से एसपी बढ़ रही है और भारतीय जनता पार्टी घटी है.”
ADVERTISEMENT
एसपी चीफ ने आगे कहा,
“आने वाले समय में बीजेपी घटेगी, जो बुनियादी सवाल थे वे आज भी हैं. हमारा यूथ निराश हो गया है. मैंने कई घटनाएं सुनीं जहां यूथ और पार्टी से जुड़े लोगों ने शर्तें लगाईं, कुछ लोगों ने जहर खा लिया, कुछ आत्मदाह तक पहुंच गए. ऐसे परिणाम के बारे में किसी ने नहीं सोचा था, लेकिन इस परिणाम ने समाजवादियों को नैतिक जीत दिलाई है. जनता का मैं धन्यवाद देता हूं.”
अखिलेश यादव
इकाना स्टेडियम में योगी सरकार के शपथ समारोह को लेकर अखिलेश ने कहा, “सरकार के पास कोई दूसरा स्थान नहीं है, इसलिए वही स्थान जो कभी समाजवादियों द्वारा बनाया गया था, उसी में कार्यक्रम हो रहा है.”
एसपी मुखिया अखिलेश यादव ने कहा, “अगर कश्मीर फाइल्स पर फिल्म बनी है, तो कम से कम लखीमपुर फाइल्स पर भी फिल्म बननी चाहिए. जहां पर जीप से किसानों को कुचल दिया गया था, समय आए और लखीमपुर फाइल्स पर भी फिल्म बने.”
कुछ ऐसे रहे यूपी चुनाव 2022 के नतीजे
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में बीजेपी को कुल 255 सीटें हासिल हुई हैं, जबकि उसके सहयोगी दलों- अपना दल (सोनेलाल) को 12 और निषाद पार्टी को 6 सीटों पर जीत मिली है.
वहीं, समाजवादी पार्टी को 111 सीटें मिली हैं, जबकि उसके सहयोगी राष्ट्रीय लोक दल को 8 और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी को 6 सीटों पर कामयाबी मिली है. कांग्रेस और जनसत्ता दल लोकतांत्रिक को दो-दो और बहुजन समाज पार्टी को एक सीट मिली है.
UP चुनाव: पोस्टल बैलेट से ‘जीत’ का दावा कर अखिलेश बोले- ‘छल से बल नहीं मिलता’
ADVERTISEMENT