'राम जब युद्ध पर गए थे तो...', अखिलेश के शालिग्राम की पूजा करते ही चाचा शिवपाल ने किया 'जंग' का एलान

समर्थ श्रीवास्तव

13 Feb 2024 (अपडेटेड: 13 Feb 2024, 02:18 PM)

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव इटावा लायन सफारी के पास केदारनाथ की तर्ज पर केदारेश्वर मंदिर बनवा रहे हैं. इस मंदिर के लिए नेपाल से शालिग्राम की शिला मंगवाई गई है.

UPTAK
follow google news

Uttar Pradesh News : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव इटावा लायन सफारी के पास केदारनाथ की तर्ज पर केदारेश्वर मंदिर बनवा रहे हैं. इस मंदिर के लिए नेपाल से शालिग्राम की शिला मंगवाई गई है. वहीं मंगलवार को शालिग्राम शिला की सपा  अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय में विधिविधान से पूजा की. इस दौराान डींपल यादव, जया बच्चन और शिवपाल यादव भी मौजूद रहे. 

यह भी पढ़ें...

चाचा शिवपाल ने कह दी बड़ी बात

शालिग्राम की पूजा करने करने के बाद यूपी तक से बात करते हुए शिवपाल यादव ने कहा कि, 'राम भी जब युद्ध के लिए गए थे तो भोलेनाथ की पूजा करके गए थे, तो जब यह शिव मंदिर इटावा में बन जायेगा तो परिवार के साथ राम मंदिर जायेगे.' बता दें कि रविवार को उत्तर प्रदेश के पक्ष और विपक्ष के कई विधायक विधानसभा अध्यक्ष के न्योते पर राम मंदिर जाकर दर्शन-पूजन किया था. वहीं सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इस न्योते को ठुकराते हुए कहा था कि भगवान का बुलावा आने पर वो खुद पूरे परिवार के साथ जाकर राम लाल के दर्शन करेंगे. 

इटावा में बन रहा मंदिर

बता दें कि अखिलेश यादव, इटावा ग्वालियर बायपास रोड के लायन सफारी रोड के पास शिव मंदिर का निर्माण करा रहे हैं. ये मंदिर काफी भव्यता के साथ बनाया जा रहा है. काफी बड़े क्षेत्र में मंदिर का निर्माण किया जा रहा है. दिन-रात काफी संख्या में श्रमिक मंदिर निर्माण कार्य में लगे हुए हैं. यूपीतक ने मौके पर जाकर देखा तो पाया कि फिलहाल कारीगर पत्थरों की कटाई का कार्य कर रहे हैं और मंदिर के आधे हिस्से का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. फिलहाल मंदिर परिसर में नंदी की प्रतिमा स्थापित कर दी गई है.

    follow whatsapp