इंटरव्यू के दौरान भड़के अखिलेश यादव, लगे पूछने- बताओ BJP ने लगाया कौन सा पावर प्लांट

यूपी तक

27 Apr 2023 (अपडेटेड: 27 Apr 2023, 07:56 AM)

UP Political News: देश में 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव और यूपी में होने वाले निकाय चुनाव को लेकर माहौल गर्म है. सियासी दलों…

UPTAK
follow google news

UP Political News: देश में 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव और यूपी में होने वाले निकाय चुनाव को लेकर माहौल गर्म है. सियासी दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. ऐसे में यूपी के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया अखिलेश यादव भी आक्रामक मोड में आ गए हैं. न्यूज चैनल रिपब्लिक भारत के साथ बातचीत में अखिलेश ने प्रदेश की योगी सरकार पर जमकर हमला बोला है. अखिलेश ने भड़कते हुए सवाल पूछते हुए कहा कि इस बात की जानकारी दी जाए कि यूपी सरकार ने अब तक कौनसा नया पवार प्लांट लगाया है और कहां नई मेट्रो सेवा को शुरुआत की है.

यह भी पढ़ें...

सपा चीफ अखिलेश यादव ने कहा, “आप सच बताइए, क्या गंगा मैया साफ हो गईं? आप मुझे बताइए कौनसा पवार प्लांट उन्होंने लगाया है? कौनसी मेट्रो बनाई है यूपी में, आप मुझे बताइए. एक ऐसी सिटी बताइए जहां उन्होंने मेट्रो शुरू की हुई हो.”

अखिलेश ने आगे कहा, “मैं आपके सामने कहता हूं. उत्तर प्रदेश, दिल्ली की सरकार बनवाता है, तो यूपी की जनता बिजली के महंगे बिल क्यों दे? दिल्ली की सरकार उत्तर प्रदेश के बिजली का कोटा क्यों नहीं बढ़ा रही है?”

राज्य में कानून और संविधान का शासन नहीं है: अखिलेश

इससे पहले अपने एक बयान में अखिलेश ने कानून व्यवस्था के मुद्दे पर यूपी सरकार पर बरसते हुए कहा था, “राज्य में कानून और संविधान का शासन नहीं है, अपराध की पराकाष्ठा हो गई है, सड़कों पर खुलेआम हत्याएं हो रही हैं. अपराधी बेखौफ हैं. अपराधियों को सत्ताधारी पार्टी का संरक्षण मिला हुआ है. पूरा प्रदेश जंगलराज की गिरफ्त में फंस चुका है.”

 

    follow whatsapp