Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने सीएम योगी का एक वीडियो ट्वीट कर तंज कसा है. अखिलेश यादव ने रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) का एक वीडियो ट्वीट कर कैप्शन में लिखा है कि, ‘चिरोंजीलाल के हसीन सपने.’ बता दें कि सीएम योगी का ये वीडियो शुक्रवार का है जब वह अधिकारियों को सोनभद्र के जंगलों में चिरौंजी के बीज छिड़कने के लिए कह रहे थे.
ADVERTISEMENT
सीएम योगी ने कही थी ये बात
बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को सोनभद्र में कहा कि अधिकारियों को जंगल में प्लेन से चिरौंजी के बीजों का छिड़काव कराने का निर्देश दिया था. शुक्रवार को सोनभद्र में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा था कि, ‘पहले वनवासी जंगल में चिरौंजी और महुआ नहीं बीन सकते थे क्योंकि इस पर रोक लगी हुई थी, लेकिन कैबिनेट ने प्रस्ताव पारित कर महुआ और चिरौंजी बीनने पर लगी रोक हटा दी है.’
अखिलेश यादव ने कसा तंज
योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित करते हुए आगे कहा था कहा कि, ‘पहले ग़रीब का खाद्यान्न और उनका हक़ माफिया खा जाते थे, लेकिन अब भाजपा की डबल इंजन सरकार में ग़रीब का हक़ कोई नहीं मार सकता. छह वर्ष पूर्व ग़रीबों के लिए आरओ का पानी स्वप्न हुआ करता था, लेकिन भाजपा की सरकार में हर घर नल योजना से वह स्वप्न साकार हो रहा है.’ बता दें कि सीएम योगी के इस वीडियो को ट्वीट करके अब अखिलेश यादव ने तंज कसा है.
ADVERTISEMENT