इलेक्टोरल बॉन्ड को लेकर BJP पर बरसे अखिलेश यादव, बोले- ये तो वसूली है, जानिए क्या कहा

सत्यम मिश्रा

• 05:30 PM • 15 Mar 2024

इलेक्टोरल बॉन्ड (Electoral Bond) को लेकर इस समय राजनीति गरमाई हुई है. विपक्षी दल इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर काफी हमलावर हैं. इसी बीच अब सपा चीफ अखिलेश यादव का इसको लेकर बयान सामने आया है.

सपा चीफ अखिलेश यादव

Akhilesh Yadav

follow google news

Lucknow News: इलेक्टोरल बॉन्ड (Electoral Bond) को लेकर इस समय राजनीति गरमाई हुई है. विपक्षी दल इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर काफी हमलावर हैं. लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी दल चाहते हैं कि इलेक्टोरल बॉन्ड के मामले पर भाजपा को घेरा जाए और जनता तक ये मुद्दा ले जाया जाए. इसी क्रम में अब समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) का भी बयान सामने आया है. सपा चीफ अखिलेश यादव ने भी इलेक्टोरल बॉन्ड को लेकर भाजपा पर निशाना साधा है और मोदी सरकार पर तीखे सियासी हमले बोले हैं.

यह भी पढ़ें...

सपा चीफ अखिलेश यादव ने भाजपा पर सियासी हमला बोलते हुए इलेक्टोरल बॉन्ड को आम जनता के दुख-दर्द और दमन की बीजेपी की गारंटी बताया है. इसके साथ ही अखिलेश ने कहा है कि भाजपा को जो चंदा मिला है, वह ईडी और सीबीआई की वसूली है. 

जानिए क्या-क्या कहा सपा चीफ ने

मीडिया से बात करते हुए सपा चीफ अखिलेश यादव ने कहा, भारतीय जनता पार्टी पैसे के बल पर सामाजिक सौहार्द को खराब करना चाहती है. ये भाजपा की गारंटी है. भाजपा अब कोई ऐसी बात नहीं करती है, जिसपर जनता को भरोसा हो.

भाजपा को मिला चंदा सीबीआई और ईडी की वसूली- अखिलेश

इलेक्टोरल बॉन्ड को लेकर अखिलेश यादव ने कहा, इलेक्टोरल बॉन्ड से भाजपा ने चंदा नहीं लिया है बल्कि वसूली की है. चंदा को भाजपा के लिए ईडी और सीबीआई ने वसूला है. अखिलेश यादव ने कहा, ‘इलेक्टोरल बॉन्ड आम जनता के दुख-दर्द और दमन की बीजेपी की गारंटी है. इसके सहारे से भाजपा काले धन को सफेद करने की गारंटी लेकर आई है. इलेक्टोरल बॉन्ड जनता के शोषण और चुनाव को महंगा करने की भाजपा गारंटी है.

भाजपा सरकारी नौकरियां खत्म कर रही- अखिलेश

अखिलेश ने भाजपा पर सियासी हमला बोलते हुए आगे कहा, बीजेपी सरकार पीडीए के हक का आरक्षण मारने के लिए सरकारी नौकरी खत्म कर रही है. हम कहते हैं कि भाजपा हटाओं और नौकरी पाओ. 

इसी के साथ सपा चीफ ने कहा,  जनता की जेब ढीली हो रही है और भाजपा के खजाने भर रहे हैं. बीजेपी ने कहा था ना खाएंगे-ना खाने देंगे, लेकिन ये नहीं कहा था कि डाकरेंगे नहीं. 

    follow whatsapp