सपा अध्यक्ष और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने बुधवार को सदन में आजम का मुद्दा उठाया. अखिलेश यादव ने कहा कि उन्होंने यूनिवर्सिटी आने वाली पीढ़ियों के लिए बनायी है.
ADVERTISEMENT
अखिलेश यादव ने कहा कि उनपर जानवर चोरी जैसे मुकदमे लगाये गए. हमें न्यायलय से मदद मिली है. मेरी भी सरकार थी. कभी दबाव बनाकर मुकदमा नहीं कराया. उनपर झूठे मुकदमे नहीं लगाना चाहिए. सिर्फ राजनीती के लिए मुकदमे नहीं करायए जाने चाहिए.
अखिलेश यादव ने सदन में आजम खान का पक्ष लेते हुए सरकार की तरफ इशारा करते हुए कहा कि आप सिर्फ डराना चाहते हैं. आप अंग्रेजों की पॉलिसी डिवाइड एंड रूल चाहते हैं.
गौरतलब है कि आजम खान 27 महीने बाद सीतापुर जेल से जमानत पर रिहा हुए हैं. जमानत मिलने पर आजम खान को जेल से रिसीव करने शिवपाल यादव और तमाम समर्थक पहुंचे थे पर अखिलेश यादव नहीं गए. इस मामले पर आजम खान ने इशारे-इशारे में ही इस बात का दर्द जता दिया पर नाम नहीं लिया.
इसके बाद ये बात भी चर्चा में आई थी कि आजम खान सदन में अखिलेश यादव के पास स्थित अपनी सीट को बदलना भी चाहते हैं. इन सबके बीच आज सदन में अखिलेश यादव ने आजम खान का मुद्दा उठाया है. ये बात भी राजनितिक गलियारों में काफी चर्चा में है.
‘तुम अपने पिताजी से पैसा लाते हो’, अखिलेश-केशव में हो गई भिड़ंत, बीच-बचाव में उतरे CM योगी
ADVERTISEMENT