Akhilesh Yadav News: पिछले दिनों मेरठ में कांवड़ यात्रा के दौरान जान गंवाने वाले कांवड़ियों के लिए समाजवादी पार्टी चीफ अखिलेश यादव ने मदद का ऐलान किया है. बुधवार को अखिलेश यादव मेरठ के राली चौहान गांव पहुंचे और हादसे में मरने वाले कांवड़ यात्रियों के परिजनों से मुलाकात की. अखिलेश यादव ने कहा कि उनकी पार्टी सरकार में तो नहीं है, लेकिन मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख और घायलों के लिए 25-25 हजार रुपये की मदद की जाएगी.
ADVERTISEMENT
अखिलेश यादव जब राली चौहान गांव पहुंचे तो शाहिद मंदूर, रफीक अंसारी, अतुल प्रधान जैसे नेता भी उनके संग मौजूद रहे. अखिलेश यादव ने कहा, ‘हम आपकी परेशानी हल नहीं कर सकते. आपका दुख जीवन भर का है. मैं इस समय यही कहूंगा कि परिवार के बड़े सदस्य अपने घरवालों को साहस दें कि वे इस दुख को सहन कर सकें. मैं सरकार में नहीं हूं और मेरी पार्टी की सरकार नहीं है. फिर भी हम पार्टी की तरफ से मृतकों के परिवार को 2 लाख रुपये और घायलों को 25-25 हजार देने का काम करेंगे.’
अखिलेश ने हादसे के लिए सरकार को घेरा
अखिलेश यादव ने आगे कहा, ‘सरकार की जिम्मेदारी बनती है कि अगर कहीं कोई घटना घटी हो, तो गरीब परिवार की मदद करें. सरकार की जिम्मेदारी इसलिए बढ़ जाती है क्योंकि कांवड़ यात्रा या किसी धार्मिक यात्रा के लिए कई बैठकें होती हैं, सुरक्षा को लेकर तमाम बातें होती हैं, बजट का इंतजाम होता है. हेलिकॉप्टर से फूल बरसाए जाते हैं. मैं सरकार से मांग कर रहा हूं कि जिन परिवारों ने अपने सदस्यों को खोया उन्हें एक करोड़ रुपये की मदद मिले और एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए.’
विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव का किया समर्थन
अखिलेश यादव इस दौरान फिर विपक्ष के India गठबंधन के साथ मजबूती से खड़े नजर आए. अखिलेश यादव ने कहा, ‘सपा का समर्थन है अविश्वास प्रस्ताव के लिए. बीजेपी धर्मगुरु, विश्वगुरु के नाम से परिचय देती है. दुनिया में देश के लोकतंत्र को लेकर पीएम मोदी बड़े-बड़े दावे करते हैं. लेकिन मणिपुर में जिस तरह की घटना हुई है, महिला को बिना कपड़ों के वीडियो वायरल किया गया. इससे दुखद घटना नहीं हो सकती. आरएसएस और बीजेपी की सरकार ने वोट के लिए इस घटना को अंजाम दिया है. विपक्ष अगर अविश्वास प्रस्ताव ला रहा है, तो सपा इसका समर्थन करती है. पीएम मोदी कम से कम लोकसभा में आएं और इस घटना के बारे में सरकार का पक्ष रखें.’
ADVERTISEMENT