समाजवादी पार्टी (एसपी) ने एक वीडियो शेयर कर पूर्व सांसद धनंजय सिंह के मामले में उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर जमकर निशाना साधा है.
ADVERTISEMENT
एसपी ने ट्वीट कर लिखा है, ”फर्क साफ है! मुख्यमंत्री से जुड़े माफिया ‘खेल’ रहे क्रिकेट. 25000 के इनामी माफिया धनंजय सिंह सत्ता के संरक्षण में पुलिस की नाक के नीचे ले रहे खुले आसमान के नीचे खेल का मजा. “डबल इंजन” सरकार के बुलडोजर को नहीं मालूम इनका पता! जनता सब देख रही, बाईस में भाजपा साफ.”
वहीं, एसपी चीफ अखिलेश यादव ने लिखा है,
”भाजपा का काम – अपराधी सरेआम! बाबा जी अपने करीबी नालबद्ध माफियाओं के टॉप टेन की सूची बनाकर एक टीम बना लें और आईपीएल की तरह एक ‘एमबीएल’ मतलब ‘माफिया भाजपा लीग’ शुरू कर दें. शहर के पुलिस कप्तान तो उनके लिए पिच बिछाए बैठे ही हैं और टीम कप्तान वो खुद हैं ही… हो गए पूरे ग्यारह.”
अखिलेश यादव
एसपी प्रवक्ता जितेंद्र वर्मा जीतू ने कहा है, ”ये ब्राह्मण होता तो गाड़ी पलट जाती ये, मुस्लिम होता तो घर गिरा दिया जाता, ये पिछड़ी व दलित जाति से होता तो फर्जी इनकाउंटर होता. ये यादव होता तो कोतवाली में हत्या हो जाती. ये मुख्यमंत्री जी की जाति का ठाकुर है इसलिए बचा है.”
बता दें कि इनामी धनंजय सिंह के वायरल वीडियो के सवाल पर उत्तर प्रदेश पुलिस के डीजीपी मुकुल गोयल ने कहा, “जांच के बाद कार्रवाई करवाई जाएगी.”
कौन हैं धनंजय सिंह?
पिछले साल जुलाई में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की एक अदालत ने बहुचर्चित अजीत सिंह हत्याकांड मामले में फरार चल रहे अभियुक्त और पूर्व सांसद धनंजय सिंह के खिलाफ कुर्की की कार्यवाही से पहले की नोटिस जारी करते हुए उन्हें भगोड़ा घोषित किया था. अदालत ने इस मामले के विवेचक की अर्जी पर यह आदेश दिया था.
अर्जी में कहा गया था कि अभियुक्त के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ था और उस पर 25 हजार का इनाम भी घोषित है, उसकी गिरफ्तारी के लिए कई बार दबिश दी गई लेकिन वह फरार है.
छह जनवरी, 2021 को लखनऊ में कठौता चैराहे पर अजीत सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. मामले की विवेचना के दौरान पुलिस ने आरोपियों कुंटू सिंह उर्फ ध्रुव, अखंड, संदीप उर्फ बाबा, मुस्तफा उर्फ बंटी, शिवेंद्र सिंह उर्फ अंकुर, बंधन सिंह, प्रिंस व रेहान को गिरफ्तार किया था. विवेचना के दौरान ही इस मामले में धनंजय का नाम भी सामने आया था.
धनंजय सिंह 2009 के लोकसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की टिकट पर जौनपुर से सांसद निर्वाचित हुए थे.
(भाषा के इनपुट्स के साथ)
अखिलेश ने CM योगी पर कसा तंज तो BJP ने 2014,17 और 19 की जीत का जिक्र कर ये कहा
ADVERTISEMENT