Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को आगरा में वीर दुर्गादास राठौर की प्रतिमा का अनावरण करते हुए एक ऐसा बयान दिया जिसपर सियासी घमासान मच गया. उत्तर प्रदेश (यूपी) सीएम योगी के बयान पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव से लेकर AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने पलटवार किया. असदुद्दीन ओवैसी ने हैदराबाद में कहा कि उन्हें कुर्सी जाने का डर है इसलिए वह ऐसी बात कर रहे हैं. उनको डर सता रहा है कि बीजेपी उनको सीएम पद से हटा देगी इसलिए वह बीजेपी का पैगाम दे रहे हैं कि बटेंगे तो कटेंगे.
ADVERTISEMENT
ओवैसी ने किया पलटवार
असदुद्दीन ओवैसी ने सीएम योगी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि वह नफरती बयान देते हैं. उन्हें कुर्सी जाने का डर है. ओवैसी ने यह भी कहा कि सीएम योगी के राज में कई फर्जी इनकाउंटर हुए हैं. उन्होंने आरोप लगाया है कि सीएम योगी मुसलमानों के निशाना बना रहे हैं. अपने बयान में ओवैसी ने जाति जनगणना कराने पर जोर देते हुए कहा कि जातिगत जनगणना जरूर कराना चाहिए. सीएम योगी को कुर्सी जाने का डर है.
सीएम योगी ने कही थी ये बात
बता दें कि सोमवार को आगरा में बड़ा बयान देते हुए सीएम योगी ने कहा कि, 'राष्ट्र से बढ़कर कुछ नहीं हो सकता है. राष्ट्र तब सशक्त रहेगा, जब हम एक रहेंगे-नेक रहेंगे. बंटेंगे तो कटेंगे.' आगरा में वीर दुर्गादास राठौर की प्रतिमा का अनावरण करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बांग्लादेश वाली गलतियां यहां नहीं होनी चाहिए. एक रहेंगे तो नेक रहेंगे और सुरक्षित रहेंगे.'
सपा प्रमुख ने भी दिया था तीखा रिएक्शन
वहीं सीएम योगी के इस बयान पर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने प्रतिक्रिया देते हुए ने कहा, "वो प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं. कम से कम प्रधानमंत्री का रोल उन्हें नहीं प्ले करना चाहिए. ये काम प्रधानमंत्री जी का है, भारत सरकार का है कि दुनिया में किस देश के साथ कैसा संबंध रखना है. यह पहली बार नहीं है जब मुख्यमंत्री जी कह रहे हैं, पहले भी कह चुके हैं. मुझे उम्मीद मुझे उम्मीद है कि दिल्ली वाले उन्हें समझाएंगे कि दिल्ली वाले फैसलों पर वह हस्तक्षेप न करें."
ADVERTISEMENT