अजय राय से जेल में मिले ही नहीं आजम खान! एक पेटी सेब देकर लौटे कांग्रेस नेता ने किया ये दावा

अजय राय जेल में बंद समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता आजम खान से मिलने के लिए गुरुवार को सीतापुर पहुंचे. मगर आजम खान ने अजय राय से मिलने से इनकार कर दिया.

UPTAK
follow google news

Azam Khan News: उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय जेल में बंद समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता आजम खान से मिलने के लिए गुरुवार को सीतापुर पहुंचे. मगर आजम खान ने अजय राय से मिलने से इनकार कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार, आजम ने कथित तौर पर यह कहकर अजय राय से मिलने से इनकार कर दिया कि वह अब सिर्फ अपने परिवार के लोगों से ही मिलेंगे. आपको बता दें कि आजम खान द्वारा मुलाकात से मना करने के बाद अजय राय सपा नेता को ‘टोकन ऑफ लव’ देकर बैरंग लौट गए.

यह भी पढ़ें...

अजय राय ने किया ये दावा

अजय राय ने कहा, “आजम साहब के लिए टोकन ऑफ लव (एक पेटी सेव) अंदर भिजवा दिया है. प्रशासन के दबाव में मिलने नहीं दिया गया, ऐसा नहीं है कि वो हमसे मिलना नहीं चाहते.”

अखिलेश ने राय पर कसा तंज

सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने राय के आजम खां से मुलाकात के लिये सीतापुर जेल जाने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, ”जब आजम खां साहब को फंसाया जा रहा था तब कांग्रेस के नेता कहां थे। कांग्रेस के नेता भी उन्हें फंसाने में लगे थे।”

जेल अधीक्षक सुरेश सिंह ने कहा कि जेल मैनुअल के अनुसार एक कैदी 15 दिनों में दो बार आगंतुकों से मिल सकता है और यह मुलाकात इस पर निर्भर करती है कि कैदी उस व्यक्ति से मिलना चाहता है या नहीं. उन्होंने बताया कि बुधवार को आजम खां के बेटे अदीब ने उनसे मुलाकात की थी.

गौरतलब है कि रामपुर अदालत द्वारा हाल ही में दोषी ठहराए जाने के बाद, आजम खान को सीतापुर जिला जेल में और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम को हरदोई जिला जेल भेजा गया है. उनकी पत्नी तंजीन फातिमा रामपुर जेल में बंद हैं. मालूम हो कि रामपुर की अदालत ने 2019 के फर्जी जन्म प्रमाण पत्र मामले में पूर्व मंत्री एवं सांसद खान, उनकी पत्नी तंजीन फातिमा और पूर्व विधायक बेटे अब्दुल्ला को गत 19 अक्टूबर को दोषी ठहराते हुए सात साल कैद की सजा सुनाई है.

    follow whatsapp