सर्वे : आजमगढ़ में बीजेपी को लगने वाला जोरदार झटका? निरहुआ की सीट पर चौंकाने वाली बात आई सामने

यूपी तक

26 Dec 2023 (अपडेटेड: 26 Dec 2023, 03:46 PM)

Uttar Pradesh News : देशभर में सभी सियासी पार्टियां लोकसभा चुनाव (Azamgarh Loksabha Chunav 2024) को लेकर अपनी तैयारियों में जुटी हैं. सत्ताधारी भारतीय जनता…

UPTAK
follow google news

Uttar Pradesh News : देशभर में सभी सियासी पार्टियां लोकसभा चुनाव (Azamgarh Loksabha Chunav 2024) को लेकर अपनी तैयारियों में जुटी हैं. सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी से लेकर सभी विपक्ष दल एड़ी से चोटी तक का जोर लगाए हुए हैं. उत्तर प्रदेश में भी चुनावी बयार देखने को मिल रही है. यहां बीजेपी, सपा, कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों के बीच सियासी गुणा गणित शुरू हो चुकी है. इसी बीच एबीपी न्यूज-सी वोटर के हालिया सर्वे में आजमगढ़ को लेकर एक चौंकाने वाली बात सामने आई है.

यह भी पढ़ें...

आजमगढ़ में कौन मारेगा बाजी?

बता दें कि एबीपी न्यूज-सी वोटर के ओपिनियन पोल के अनुसार आजमगढ़ से दिनेश लाल निरहुआ को 2024 के लोकसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ सकता है. एबीपी न्यूज-सी वोटर के हालिया सर्वे की माने तो दिनेश लाल निरहुआ की सीट खतरे में है. वहीं इस सीट पर समाजवादी पार्टी जीत का झंडा गाड़ सकती है.

ऐसा रहा है हार-जीत का सिलसिला

मालूम हो, साल 2017 में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव आजमगढ़ लोकसभा सीट से सांसद चुने गए थे. इसके बाद साल 2022 में विधानसभा चुनाव में करहल सीट से जीते और फिर विधायक बनने के लिए आजमगढ़ के सांसद पद से इस्तीफा दे दिया. इसी के साथ यूपी में नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी भी संभाल ली. जिसके बाद से यह सीट खाली हो गई थी. अखिलेश ने इस सीट से चचेरे भाई धर्मेंद्र यादव को उतारा था, लेकिन उनका दांव फेल हो गया. सपा को अपने ही गढ़ में बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा. इस सीट पर भोजपुरी सुपरस्टार निरहुआ ने बंपर जीत हासिल की थी.

    follow whatsapp