UP News: कल उत्तर प्रदेश विधानसभा में संभल मामले को लेकर भारी हलचल रही. समाजवादी पार्टी ने संभल मामले को लेकर हंगामा किया और बयानबाजी की तो खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मोर्चा संभाला. सीएम योगी ने इस दौरान ऐसा काफी कुछ कहा, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल है. इसी दौरान यूपी के बाहुबली विधायक और जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने भी विधानसभा में संभल मामले को लेकर अपनी बात रखी.
ADVERTISEMENT
राजा भैया ने भी काफी कुछ ऐसा कहा, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल किया जा रहा है और लोग भी उसकी काफी चर्चा कर रहे हैं. दरअसल राजा भैया ने विधानसभा में साफ कहा कि विधानसभा में संभल हिंसा पर बात करते हुए किसी ने भी ना तो पथराव और पत्थरबाजों का जिक्र किया और ना ही किसी ने हिंसा में घायल हुए पुलिसकर्मियों को लेकर चिंता जाहिर की.
संभल हिंसा पर ये बोले राजा भैया
यूपी विधानसभा में संभल हिंसा पर बात करते हुए राजा भैया ने कहा, जो सर्वे हो रहा है, वह कोर्ट के आदेश पर हो रहा है. अगर कोर्ट ने सर्वे का आदेश दिया है तो उसे पलटने का ये क्या तरीका है? उसे बदलने के लिए बड़ी कोर्ट में जाए.
‘तो किसी हिंदू को आपत्ति नहीं होगी’
राजा भैया ने आगे कहा, एक हिंदू होने के नाते अगर कोर्ट किसी भी मंदिर में सर्वे का आदेश देती है, तो मेरा भरोसा है कि किसी भी हिंदू को कोई आपत्ति नहीं होगी. उन्होंने आगे कहा, हमने किसी के धर्मस्थल को तोड़कर अपने धर्म स्थल नहीं बनाए हैं. जहां सर्वे करना है कर लो. राजा भैया ने कहा, हम कभी भी पथराव या पत्थरबाजी नहीं करेंगे.
किसी ने भी पत्थरबाजी का कोई जिक्र नहीं किया- राजा भैया
कुंडा विधायक राजा भैया ने आगे कहा, मैंने देखा कि विधानसभा में जितने भी लोगों ने इस मुद्दे पर अपनी बात रखी है, किसी ने पत्थरबाजी की कोई चर्चा नहीं की. इस दौरान राजा भैया ने सवाल खड़ा किया कि क्या पथराव करने से कोर्ट का आदेश बदल जाता है? राजा भैया ने इस दौरान ये भी कहा कि संभल हिंसा में घायल हुए पुलिसकर्मी या प्रशासन के लोगों को लेकर भी किसी ने अपनी कोई चिंता व्यक्त नहीं की. राजा भैया ने आगे कहा कि शासन-प्रशासन का काम कोर्ट के फैसलों को लागू करवाना होता है.
राजा भैया ने विधानसभा ने जो बोला, उसकी वीडियो नीचे देखिए
ADVERTISEMENT