Uttar Pradesh News: यूपी में अब 2024 के लोकसभा चुनावों का रण सज चुका है और सारे दल मिशन 2024 की तैयारी में जुट गए हैं. अक्सर सियासत में कहा जाता है कि केंद्र की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर गुजरता है. जो पार्टी यूपी में ज्यादा सीटें लाने में सफल होती है उसकी केंद्र में सरकार बनाने की संभावना बढ़ जाती है. ऐसे में भाजपा के खिलाफ विपक्षी एकता के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) कल अखिलेश यादव से मुलाकात करेंगे.
ADVERTISEMENT
अखिलेश से मिलेंगे नीतीश कुमार
जानकारी के मुताबिक अखिलेश यादव और नीतीश कुमार के बीच अगले लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति पर बातचीत होगी. कांग्रेस नेताओं से बातचीत के बाद नीतीश विपक्षों एकजुट करने की मुहिम में जुटे हैं.उनकी कोशिश अभी सभी क्षेत्रीय पार्टियों को एक प्लेटफॉर्म पर लाने की है. नीतीश का प्रयास है कि बीजेपी से मुक़ाबले के लिए पूरा विपक्ष एक हो.
ये भी पढ़ें – ओबीसी वोट बैंक के इर्द-गिर्द घूमने लगी यूपी की राजनीति! आंकड़ों की जुबानी देखिए बड़ी कहानी
बता दें कि नीतीश कुमार की पार्टी जदयू ने पहले ही साफ कर दिया है कि आगामी लोकसभा चुनाव में अगर पार्टी उत्तर प्रदेश में गठबंधन करती है तो वह समाजवादी पार्टी (सपा) के साथ होगा. बिहार में अपने गठबंधन सहयोगी राजद (राष्ट्रीय जनता दल) के साथ सत्तारूढ़ जदयू का उत्तर प्रदेश विधानसभा में कोई निर्वाचित प्रतिनिधि नहीं है. वहीं 2014 में देश की राजनीति में बदले हुए राजनीतिक समीकरण के बाद जहां एक तरफ क्षेत्रीय पार्टियों का जनाधार लगातार गिर रहा है. वहीं अब समाजवादी पार्टी को भी लग रहा है कि एक ऐसे राजनीतिक गठबंधन की जरूरत है जो उनके लिए एक बड़ा वोट बैंक बने.
ADVERTISEMENT